अजमेर 18 मई। आखिर मामला जिला प्रमुख जनसुनवाई में पहुंचने के बाद भिनाय ब्लॉक षिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा दो वर्षा सें अटकाए गए चिकित्सा बिलों का भुगतान कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पंचायत समिति भिनाय के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अरवड़ में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत विधवा महिला संगीता श्रीवास्तव को वर्ष 2013 ब्लड़ केंसर होने से अपना इलाज करवाते हुए नियमानुसार 2 लाख 11 हजार के बिल भुगतान हेतु ब्लॉक प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी कार्यालय भिनाय में 25 मार्च 2014 को प्रस्तुत कर दिये। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी केंसर पीडी़त अध्यापिका को षिक्षा विभाग बजट नही होने का बहाना बनाकर टालते रहे । मामला जिला प्रमुख की जनसुनवाई में पंहुचने के बाद तुल पकड़ा और षिक्षा विभाग ने संबधित कर्मचारी एवं लेखाकार को जिला परिषद तलब करने के पष्चात जागे महकमें ने अध्यापिका के 1,14,450 रूपये की भुगतान राषि को स्वीकृत करते हुए अध्यापिका के खाते में हस्तान्तरित कर दी है। बुधवार को पीडित अध्यापिका के परिजन ने जिला परिषद कार्यालय में उपस्थित होकर जिला प्रमुख वंदना नोगिया का आभार जताते हुए भुगतान होने की जानकारी दी।
