अजमेर शहर में बच्चों में नशे की बढती प्रवृति को देखते हुए बच्चों को नशामुक्त करने, उनके उपचार एवं पुनर्वास हेतु अजमेर पुलिस द्वारा एक नई पहल ’’प्रेरणा’’ ¼P.R.E.R.N.A.- POLICE FOR REHABILATION AND RELIFE OF NOVICE ADDICTS प्रारंभ की गयी है। इस अभियान में नशे के शिकार बच्चों की पहचान, उनके उपचार एवं पुनर्वास के अतिरिक्त उन्हे नशे की वस्तुए बेचने वाले व्यापारियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जावेगीं इसके लिए सभी थानो में नशा करने वाले बच्चों का विवरण भी रखा जावेगा। यह अभियान पुलिस नियंत्रण कक्ष अजमेर द्वारा संचालित किया जावेगा एवं उच्चाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन मॉनिटेरिंग की जावेगी। इस अभियान में निम्नलिखित नवीन सूचना स्त्रोत बनाए गये हैः-
1. WHATS,APP सेवा नम्बर 8764853797 पर आरंभ की गयी है। किसी भी नगारिक के पास नशे में लिप्त बच्चों की सूचना हो तो तत्काल सूचित करें।
2. FACEBOOK यू.आर.एल http//www.facebook.com/prerna groupajmer
3- TWITTER &@prernagroupajmer
उक्त पहल में पुलिस अधीक्षक द्वारा अजमेर शहर के सभी नागरिकों को आह्वान किया है कि अपने आस पास यदि नशे में लिप्त बालक की सूचना मिलती है तो किसी भी माध्यम से तत्काल ैभ्।त्म् करे ताकि समाज में व्याप्त नशे की बुराई पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा सकें। जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि आरंभिक स्तर पर नशे की लत पर नियंत्रण करने से समाज में बढते अपराध पर भी प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा मुक्ति हेतु कार्यवाही करने वाले संभी जन कल्याणकारी संगठनों से कार्यवाही में सहयोग करने का आह्वान किया गया है।