धारधार चाकू लेकर घूमने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर निर्माणाधीन सरकारी स्कूल के पास फरीदाबाग रोड अजमेर पर श्री मुकेष कुमार सउनि थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिम श्री संदीप उर्फ कालू पुत्र श्री लालचंद जाति सांसी उम्र 20 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से एक धारधार चाकू जप्त किया जाकर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 103/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया।
57 पव्वे देषी शराब जप्त, एक मुल्जिम गिरफ्तार

पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर सांसी बस्ती कालु डेडिया के मकान के पास सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर पर मुकेष कुमार सउनि थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिम योगेष पुत्र अषोक जाति सांसी उम्र 20 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 57 पव्वे देषी शराब जप्त कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 104/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

4/21 एम एम आर डी एक्ट मे दो मुल्जिम गिरफ्तार
व दो टेक्टर जप्त
पुलिस थाना रूपनगए मे स.उ.नि. अरविन्द कुमार मय लक्ष्मण सिह,कानि. मंगलचन्द दातार सिह मय जीप सरकारी के थाने से गस्त नाकाबन्दी व जुरायम कन्ट्रोल हेतू रवाना पालडी तिराया भदूण रोड के पास पहुॅंचा कि सामने से भदूण की तरफ से एक ट्रेक्टर जिसमे बजरी भरी हुई है आता दिखाई दिया जिसको नजदीक आने पर हाथ का इषारा कर रुकवाया व ट्रेक्टर चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम करतार पुत्र नोरतमल जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी ग्राम बुहारु थाना बान्दरसिन्दरी जिला अजमेर बताया। ट्रेक्टर 1035 डी आई मेषी फरगुषन नम्बर त्श्र.21.3त्.9958 थे। ट्रेक्टर चालक को बजरी परिवहन करने का लाइसेस व परमिट मांगा तो नही होना बताया। ट्रेक्टर चालक करतार गुर्जर द्धारा खनिज बजरी का बिना लाइसेस व परमीट के परिवहन करना, अपराध धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट की श्रेणी मे आने पर ट्रेक्टर नम्बर त्श्र.21.3त्.9958 को जरिए फर्द जप्ती के जप्त किया गया। एंव ट्रेक्टर चालक करतार गुर्जर को जरिए फर्द गिरफतारी के पृथक से गिरफतार किया गया। बाद मौके की कार्यवाही से फारिग होकर गिरफतारषुदा मुल्जिम करतार गुर्जर मय जप्तषुदा खनिज बजरी ट्रेक्टर मय फर्दात के हाजिर थाना आया। आदि पर मुकदमा नम्बर 56/16 धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना रूपनगए मे हैड कानि. नासिर अली मय कानि. 839 लक्ष्मण सिह,कानि.2177 मंगलचन्द चालक 258 दातार सिह मय जीप सरकारी के थाने से गस्त नाकाबन्दी व जुरायम कन्ट्रोल हेतू समय 2ः00 पी एम पर रवाना होकर समय 2ः10 पी एम पर पालडी तिराया भदूण रोड के पास पहुॅंचा कि सामने से भदूण की तरफ से एक ट्रेक्टर जिसमे बजरी भरी हुई है आता दिखाई दिया जिसको नजदीक आने पर हाथ का इषारा कर रुकवाया व ट्रेक्टर चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम श्री मोतीराम पुत्र भॅंवरलाल जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी ग्राम पालडी भोपतान थाना रुपनगढ जिला अजमेर बताया। ट्रेक्टर फामट्रेक नम्बर त्श्र.01.त्।.1050 थे। ट्रेक्टर चालक को बजरी परिवहन करने का लाइसेस व परमिट मांगा तो नही होना बताया। ट्रेक्टर चालक मोतीराम मीणा द्धारा खनिज बजरी का बिना लाइसेस व परमीट के परिवहन करना, अपराध धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट की श्रेणी मे आने पर ट्रेक्टर फामट्रेक नम्बर त्श्र.01.त्।.1050 को जरिए फर्द जप्ती के जप्त किया गया। एंव ट्रेक्टर चालक मोतीराम मीणा को जरिए फर्द गिरफतारी के पृथक से गिरफतार किया गया। बाद मौके की कार्यवाही से फारिग होकर गिरफतारषुदा मुल्जिम मोतीराम मीणा मय जप्तषुदा खनिज बजरी ट्रेक्टर मय फर्दात के हाजिर थाना आया। आदि पर मुकदमा नम्बर 57/16 धारा 379 भादस व 4/21 एम एम आर डी एक्ट में दर्ज किया गया ।

शान्ति भंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में 1. श्री जय सिंह पुत्र श्री सोहन जाति रावत उम्र 26 साल निवासी मुण्डोती थाना ब्यावर सदर अजमेर केा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना गंज में शांतिभंग के आरोप में अब्दुल हसन पुत्र फूलहसन जाति मुसलमान उम्र 27 साल नि. गली न. 6 पानी की टंकी के पास लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

एक वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में गिरफ्तारी वारण्ट सुरजकरण पुत्र घीसा जाति रेगर उम्र 32 साल निवासी शेेरगढ थाना मसूदा अजमेर के दो गिरफ्तारी वारण्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया गया।

धोखा धडी के मामले मे चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में मुकदमा नं 269/14 दिनांक 3.12.2014 धारा 420,406,467,468,471,120बी भादसं में परिवादी घीसाराम पुत्र भालू जाति गुर्जर उम्र 80 साल निवासी दाना जी की ढाणी खरवा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर का इस्तगासा अन्तर्गत धारा 156(3)जा.फौ.में न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजि.क्र.स. 2 ब्यावर से जरिये डाक विरूद्व 1.रूपी पत्नि श्रवणलाल गुर्जर, 2. श्रवणलाल पुत्र नाथू समस्त जाति गुर्जर निवासीगण दानाजी की ढाणी खरवा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर, 3. निम्बा पुत्र लाडू मेहरात निवासी गुवारडी पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर के प्राप्त हुआ कि परिवादी ग्राम दानाजी की ढाणी का रहने वाला है अत्यन्त ही वृद्व व्यक्ति है। परिवादी की ग्राम देवपुरा व खरवा मे अन्य खसरा सं. की भूमियां भी ग्राम देवपुरा में एंव खसरा सं. 4340 की भूमि ग्राम देवपुरा में एंव खसरा संख्या 1903 व 1905 की भूमिंया ग्राम खरवा मे स्थित है। जिसकी जमाबंदी में वर्णित हिस्से अनुसार परिवादी का हिस्सा निहित है जिसे परिवादी ने आज दिवस तक किसी के भी हक मे बैचान नही किया ना ही किसी से प्रतिफल राषी प्राप्त की ना ही किसी के हक मे वर्णित भूमियां बाबत पावर ऑफ अर्टोनी निष्पादित की एंव ना ही आज दिवस तक वर्णित भूमियांे का कब्जा किसी को संभलाया । उपरोक्त वर्णित भूमियां परिवादी की है एंव काष्त करता चला आ रहा है, किन्तु अभियुक्तगण ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर परिवादी द्वारा निष्पादित किया गया हो इस आषय का एक फर्जी मुख्तयारनामा दिनांक 15.2.2011 को एक सौ रूपये के स्टाम्प पर टाईप करवाकर उसे दिनांक 24.2.2011 को नोटेरी पब्लिक से तस्दीक करवाकर उसकी आड मे परिवादी की उपरोक्त भूमियों की दिनांक 8.6.2012 को आरोपी श्रीमति रूपी के हक मे रजिस्ट्री करवा ली एंव आरोपी श्रवणलाल व नीम्बा बतौर गवाह के रूप में अपने हस्ताक्षर कर परिवादी की पहचान रूवरूप हस्ताक्षर कर दिये, जबकि परिवादी ने कोई पावर ऑफ अटोर्नी निष्पादित ही नही की, परिवादी को जानकारी होने पर परिवादी तहसील कार्यालय मसूदा मे जाकर उक्त की प्रमाणित प्रति ली जो परिवादी को दिनांक 26.11.2014 को प्राप्त हुई जिसे देखकर परिवादी के पैरों तले से जमीन खिसक गई एंव परिवादी के होष उड गये आदि इस्तगासा पर मु.न. 269/2014 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी भादस मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। प्रकरण दर्ज होकर प्रकरण हाजा का अनुसंधान भवीनीसिंह उ.नि./थानाधिकारी पुलिस थाना मसूदा द्वारा आरम्भ किया गया दौराने अनुसंधान बयान अन्तर्गत धारा 161 जा.फौ. मुस्तगीस घीसाराम गुर्जर व मुस्तगीस के जंवाई भौलूराम गुर्जर के लिये गये तथा प्रकरण हाजा मे विवादित जमीन का राजस्व रिकार्ड प्राप्त कर शामिल पत्रावली किया गया। प्रकरण मुस्तगीस के अंगूठा निषानी स्पेषीमन लिये गये । प्रकरण हाजा मुस्तगीस की प्रकरण दर्ज करवाने के बाद दिनांक 19.12.2014 को मृत्यु होने पर मुस्तगीस का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर शामिल पत्रावली किया गया, तत्पष्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के आदेष क्रमांक अजमेर/अ.शा./अनु./2015/2388-90 दिनांक 11.2.2015 की पालना में प्रकरण हाजा का अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना विजयनगर जिला अजमेर के जिम्मे किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना विजयनगर के द्वारा दौराने अनुसंधान पावर ऑफ अटोर्नी के गवाह रेवन्त गुर्जर के बयान धारा 161 जा.फौ. मे लिये गये । प्रकरण हाजा आरोपी श्रवण गुर्जर व नीम्बा मेहरात से प्रकरण हाजा मे पुछताछ की जाकर पुछताछ नोट मुर्तिब किये गये। प्रकरण हाजा मुस्तगीस के विवाद रहित हस्ताक्षर प्राप्त कर बैंक ऑपनिंग फार्म प्राप्त जरिये फर्द जप्त कर शामिल पत्रावली किया गया। दौराने अनुसंधान पाया कि प्रकरण हाजा मे विवादित पॉवर ऑफ अटोर्नी से मुख्तयारआम रूपी देवी गुर्जर पत्नि श्रवण द्वारा दिनांक 8.6.2012 को जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करने के बाद उक्त पॉवर ऑफ अटोर्नी गुम हो जाने पर कथित आरोपी श्रवण गुर्जर द्वारा थाना हाजा ब्यावर सदर पर गुमषुदगी नं 57/2012 दिनांक 7.8.2012 को दर्ज करवाई जिस पर गुमषुदगी दर्ज करने वाले डी.ओ. छीतर खां सउनि पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर के बयान अन्तर्गत धारा 161 जा.फौ. मे लेखबद्व किये जाकर शामिल पत्रावली किये गये तथा प्रकरण हाजा मे विवादग्रस्त पॉवर ऑफ अटोर्नी पर अंकित विवाद ग्रस्त हस्ताक्षर व अंगूठा निषानी व प्रकरण हाजा मुस्तगीस के लिये गये विवाद रहित हस्ताक्षर व नमूना स्पेषीमेन अंगूठा निषानी का एफ.एस.एल. जयपुर से परीक्षण हेतू जमा करवाया जाकर परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त की गई । प्रकरण में बाद अनुसंधान मुलजिमान 1. श्रवणलाल पुत्र नाथू उम्र 50 जाति गुर्जर निवासी दाना जी ढाणी खरवा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर 2. रेवंत पुत्र नाथू उम्र 60 जाति गुर्जर निवासी दाना जी ढाणी खरवा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर 3. नीम्बा पुत्र लाडू जाति मेहरात उम्र 60 वर्ष निवासी गुवाडिया खरवा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर 4.रूपीदेवी पत्नि श्रवण उम्र 45 जाति गुर्जर निवासी दाना जी ढाणी खरवा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर के विरूद्व जुर्म धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादसं का पाया जाने पर आज दिनांक 18.5.16 को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, सिविल लाईल 01, कुल 02, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सरवाड 1, सिविल लाईल 03, कूल 04, 510 मे एक्ट मंे थाना, कूल 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना मसूदा 03, मदनगंज 02, कूल 05,

षांति भंग मे, गिरफ्तार, मसूदा 01, गंज 01, कुल-02
13 आरपीजीओ में थाना कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना रूपनगढ 2, कुल 02
4/25 आर्म्स एक्ट मे रामगंज 1, कुल 01
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, रामगंज 1, कुल 01
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
स्थायी वारण्ट में थाना, मसूदा 01, कुल
8/15 एनडीपीएस एक्ट मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!