‘‘मत चूके चौहान’’ का मंचन 28 को होगा

Prathvi Raj Chouchanअजमेर 20 मई। यषस्वी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयंती पर आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में 28 मई, 2016 को सूचना केन्द्र सभागार में नाट्यवृंद थियेटर अकादमी के युवा कलाकारों द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया लिखित व निर्देशित नाटक ‘मत चूके चौहान‘ का मंचन किया जाएगा। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के तत्वावधान में प्रदर्शित होने वाले इस नाटक में लगभग 22 कलाकार पृथ्वीराज चौहान के विविध जीवन प्रसंगों की रोचक प्रस्तुति देंगे। गीत, संगीत एवं विशेष ध्वनि प्रभाव से सुसज्जित इस नाटक में पृथ्वीराज की वीरता, जयचन्द का दुरावपूर्ण व्यवहार, गौरी की कुटिलता व क्रूरता तथा चन्दवरदाई के वीर रस से परिपूर्ण कवित्त की आकर्षक झलक देखने को मिलेगी। नाटक का विगत एक माह से नाटक की रिहर्सल चल रही है, जिसका निर्माण प्रबन्ध डॉ. अनन्त भटनागर कर रहे हैं तथा संगीत डॉ. रजनीश चारण दे रहे हैं। हेतल वर्मा, वर्षा शर्मा व अंकित शांडिल्य के विशेष सहयोग से होने वाले इस नाट्य प्रदर्शन में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। पूर्व में यह कार्यक्रम 29 मई को होना तय हुआ था। अपराह कारणों से यह कार्यक्रम 28 मई को आयोजित किया जायेगा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829482601

error: Content is protected !!