पृथ्वीराज जयन्ती का आगाज 5 मई 2016 से

पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयन्ती को भव्य समारोह पूर्वक मनाया जाएगा
Prathvi Raj Chouchanअजमेर 02 मई। देश की एकता एवं अखण्डता के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयन्ती 2 जून 2016 गुरूवार को तारागढ़ पर स्थित पृथ्वीराज स्मारक पर सांय 5 बजे भव्य समारोह पूर्वक मनाने के लिये, विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को अन्तिम रूप देने हेतु आवश्यक बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स पर जो आयोजित की गई थी, उसके अन्तर्गत सर्वप्रथम 5 मई 2016 को प्रातः 8ः30 बजे से, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चूड़ी बाजार सेंट्रल गर्ल्स अजमेर में, श्देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिताश् कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के लिए दो वर्गों में समारोह पूर्वक आयोजित होगी। इन दोनों ही वर्गो में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को 2 जून 2016 को होने वाले मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर से प्रत्येक वर्ग में अधिक से अधिक तीन प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे। यह सभी कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक व सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किये जाएगें।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
अजमेर
9413949345

error: Content is protected !!