‘‘बिजली सबके लिए‘‘ योजना 19 जून से

avvnl thumbअजमेर, 25 मई। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रांे में बिजली सबके लिए योजना के शिविरों का आयोजन 19 जून, 2016 से प्रारम्भ करते हुए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाएगी।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. शर्मा ने बताया कि घरेलू कनेक्शन देने के लिए उपभोक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शिविरों का आयोजन 12 वीं योजना में स्वीकृत योजना क्षेत्रा में किया जा रहा हैं। इस संबंध में निगम के अध्यक्ष श्री संजय मल्होत्रा ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। प्रत्येक प्रथम व तृतीय रविवार को योजनानुसार प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएगें।
निगम अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि ग्रामीण उपखंड क्षेत्रा के अन्तर्गत आने वाली जिन पंचायतों में डीडीयूजीजेवाई के अन्तर्गत कार्य पूर्ण हो गया, उन पंचायतों के सभी ग्राम एवं ढाणियों में सभी घरेलू आवासों को शिविरों के दौरान कनेक्शन देने हेतु प्राथमिकता दी जाए, ताकि डीडीयूजीजेवाई योजना के अन्तर्गत विद्युतीकृत गांवो व ढाणियों में विद्युत से वंचित आवासों को शीघ्रता से कनेक्शन दिए जा सकंे। इसी प्रकार शिविरों के स्थान का निर्धारण सार्वजनिक स्थल, ग्राम पंचायत भवन, जन सेवा केन्द्र अथवा अन्य जगह पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर अधिशाषी अभियंता (पवस व डीडीयूजीजेवाई) द्वारा किया जाए।
अधिशाषी अभियंता (पवस) द्वारा शिविर आयोजन की तिथिवार योजना की सूचना तैयार करके अधीक्षण अभियंता (पवस) को दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता (पवस) व अधिशाषी अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) द्वारा शिविर आयोजन करने वाली पंचायतों का तिथिवार निर्धारण कर विवरण प्रारूप में संबंधित सरपंच, प्रधान, विकास अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों को भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगेें। सूचना की प्रति जिला कलेक्टर, संभागीय मुख्य अभियंता (पवस), मुख्य अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) अधीक्षण अभियंता (प्लान) एवं अधीक्षण अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) को प्रेषित की जाएगी। अधीक्षण अभियंता (डीडीयूजीजेवाई), जिलेवार, दिनांक वार शिविरों के आयोजन की सूचना पंचायत के नाम व संबंधित गांवो के नाम की सूची सहित अधीक्षण अभियंता (आई.टी.) की वेबसाईट पर प्रदर्शित करने के लिए उपलब्ध करवाएगें।
जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएं-
निगम अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि प्रत्येक शिविर से कम से कम 15 दिन पूर्व अधिशाषी अभियंता (पवस) संबंधित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच, बीडीओ, एस.डी.ओ. सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व अन्य जन प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूह, स्कूल के प्रधानाध्यापकों व अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को लिखित सूचना से आमंत्रित कर बैठक आयोजित करंेगे। इन बैठकों के संबंधित क्षेत्रा के सीसीए/फीडर इंचार्ज को भी सम्मिलित किया जाएगा। इस बैठक में अधिशाषी अभियंता विद्युत कनेक्शन दिए जाने के बारे में उपरोक्त सभी को जानकारी देंगे तथा पूर्व से ही मुद्रित किए गए पैम्प्लेट तथा विद्युत आवेदन पत्रा उपलब्ध कराएगें। कनेक्शन हेतु आवेदन पत्रा के मुद्रण का कार्य मुख्य लेखाधिकारी (कन्ट्रोल/राजस्व) कर समय पूर्व ही उपखंडों में पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से नए विद्युतीकृत गांवो व ढाणियों के अतिरिक्त पहले से ही विद्युतीकृत ढाणियों व गांवो के क्षेत्रा, ग्रामीण काॅलोनियों इत्यादि को चिन्हित किया जाए, जहां वितरण तंत्रा होने पर भी घरेलू कनेक्शन अभी तक लिए नहीं हैं या अल्पतम हैं। बैठक में सरपंच/पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि एवं निगम व अन्य राजकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मिलित कर कार्यवाही समूह बना कर चिन्हित क्षेत्रों में सभावित घरेलू करेनक्शन लेने हेतु घर-घर जा कर जन सम्पर्क किया जाए। संपर्क के दौरान कनेक्शन देने की योजना के बारे में जानकारी देकर आवेदन पत्रा भरनें में सहायता की जाए।
—000—दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
घरेलू कनेक्शन जारी करने हेतु ‘‘बिजली सबके लिए‘‘ योजना 19 जून से
अजमेर, 25 मई। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रांे में बिजली सबके लिए योजना के शिविरों का आयोजन 19 जून, 2016 से प्रारम्भ करते हुए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाएगी।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. शर्मा ने बताया कि घरेलू कनेक्शन देने के लिए उपभोक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शिविरों का आयोजन 12 वीं योजना में स्वीकृत योजना क्षेत्रा में किया जा रहा हैं। इस संबंध में निगम के अध्यक्ष श्री संजय मल्होत्रा ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। प्रत्येक प्रथम व तृतीय रविवार को योजनानुसार प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएगें।
निगम अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि ग्रामीण उपखंड क्षेत्रा के अन्तर्गत आने वाली जिन पंचायतों में डीडीयूजीजेवाई के अन्तर्गत कार्य पूर्ण हो गया, उन पंचायतों के सभी ग्राम एवं ढाणियों में सभी घरेलू आवासों को शिविरों के दौरान कनेक्शन देने हेतु प्राथमिकता दी जाए, ताकि डीडीयूजीजेवाई योजना के अन्तर्गत विद्युतीकृत गांवो व ढाणियों में विद्युत से वंचित आवासों को शीघ्रता से कनेक्शन दिए जा सकंे। इसी प्रकार शिविरों के स्थान का निर्धारण सार्वजनिक स्थल, ग्राम पंचायत भवन, जन सेवा केन्द्र अथवा अन्य जगह पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर अधिशाषी अभियंता (पवस व डीडीयूजीजेवाई) द्वारा किया जाए।
अधिशाषी अभियंता (पवस) द्वारा शिविर आयोजन की तिथिवार योजना की सूचना तैयार करके अधीक्षण अभियंता (पवस) को दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता (पवस) व अधिशाषी अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) द्वारा शिविर आयोजन करने वाली पंचायतों का तिथिवार निर्धारण कर विवरण प्रारूप में संबंधित सरपंच, प्रधान, विकास अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों को भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगेें। सूचना की प्रति जिला कलेक्टर, संभागीय मुख्य अभियंता (पवस), मुख्य अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) अधीक्षण अभियंता (प्लान) एवं अधीक्षण अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) को प्रेषित की जाएगी। अधीक्षण अभियंता (डीडीयूजीजेवाई), जिलेवार, दिनांक वार शिविरों के आयोजन की सूचना पंचायत के नाम व संबंधित गांवो के नाम की सूची सहित अधीक्षण अभियंता (आई.टी.) की वेबसाईट पर प्रदर्शित करने के लिए उपलब्ध करवाएगें।
जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएं-
निगम अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि प्रत्येक शिविर से कम से कम 15 दिन पूर्व अधिशाषी अभियंता (पवस) संबंधित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच, बीडीओ, एस.डी.ओ. सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व अन्य जन प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूह, स्कूल के प्रधानाध्यापकों व अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को लिखित सूचना से आमंत्रित कर बैठक आयोजित करंेगे। इन बैठकों के संबंधित क्षेत्रा के सीसीए/फीडर इंचार्ज को भी सम्मिलित किया जाएगा। इस बैठक में अधिशाषी अभियंता विद्युत कनेक्शन दिए जाने के बारे में उपरोक्त सभी को जानकारी देंगे तथा पूर्व से ही मुद्रित किए गए पैम्प्लेट तथा विद्युत आवेदन पत्रा उपलब्ध कराएगें। कनेक्शन हेतु आवेदन पत्रा के मुद्रण का कार्य मुख्य लेखाधिकारी (कन्ट्रोल/राजस्व) कर समय पूर्व ही उपखंडों में पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से नए विद्युतीकृत गांवो व ढाणियों के अतिरिक्त पहले से ही विद्युतीकृत ढाणियों व गांवो के क्षेत्रा, ग्रामीण काॅलोनियों इत्यादि को चिन्हित किया जाए, जहां वितरण तंत्रा होने पर भी घरेलू कनेक्शन अभी तक लिए नहीं हैं या अल्पतम हैं। बैठक में सरपंच/पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि एवं निगम व अन्य राजकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मिलित कर कार्यवाही समूह बना कर चिन्हित क्षेत्रों में सभावित घरेलू करेनक्शन लेने हेतु घर-घर जा कर जन सम्पर्क किया जाए। संपर्क के दौरान कनेक्शन देने की योजना के बारे में जानकारी देकर आवेदन पत्रा भरनें में सहायता की जाए।

1 thought on “‘‘बिजली सबके लिए‘‘ योजना 19 जून से”

  1. मैं सैनिक हूं मेरा मकान खेत में हैं मकान के उपर से कई लाइने हैं (घरेलू कनेक्शन व कुएं की) फिर भी मेरा परिवार अंधेरे में हैं सभी प्रकार के अधिकारियों से कहा PM को पत्र लिखा राज.सम्पर्क में Griev. 0616151814129 दि,फिर भी गर्व -“सीमा पर सैनिक लेकिन घर में अंधेरा” वाह गुड गवर्नेश – क्या अंधेरे के कारण परिवार का पलायन करे **

Comments are closed.

error: Content is protected !!