‘मत चूके चौहान‘ का मंचन 28 एवं संगोष्ठि 29 मई को

Prathvi Raj Chouchanअजमेर 27 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के तत्वावधान में कल शनिवार को सांय 6ः30 बजे सूचना केन्द्र सभागार में नाट्यवृंद थियेटर अकादमी के युवा कलाकारों द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘मत चूके चौहान‘ का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस नाटक में लगभग 20 कलाकार पृथ्वीराज चौहान के विविध जीवन प्रसंगों की रोचक प्रस्तुति देंगे। गीत, संगीत एवं विशेष ध्वनि प्रभाव से सुसज्जित 75 मिनिट अवधि के इस नाटक में पृथ्वीराज की वीरता, जयचन्द का दुरावपूर्ण व्यवहार, गौरी की कुटिलता, क्रूरता तथा चन्दवरदाई के वीर रस से परिपूर्ण कवित्त की आकर्षक झलक देखने को मिलेगी। विगत एक माह से नाटक की रिहर्सल चल रही है, जिसका निर्माण प्रबन्ध डॉ. अनन्त भटनागर कर रहे हैं तथा संगीत डॉ. रजनीश चारण दे रहे हैं। हेतल वर्मा, वर्षा शर्मा, अंकित शांडिल्य व डॉ. पूनम पाण्डे के विशेष सहयोग से होने वाले इस नाट्य प्रदर्शन में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। यशस्वी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयंती पर आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में इस बार नाटक के मंचन का यह विशेष आयोजन रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह नाट्य प्रदर्शन 29 मई को होने वाला था, अपरिहार्य कारणों से अब नाटक का प्रदर्शन कल शनिवार को होगा। पृथ्वीराज चौहान की दिग्विजय पद पूर्व निर्धारित संगोष्ठि 29 मई को राजकीय संग्रहालय में सांय 4 बजे से होगी।

उमेश कुमार चौरसिया
9829482601
वास्ते- सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति

error: Content is protected !!