क्लिनिक पर मेडिकल रिप्रेजेंटस द्वारा अव्यवस्था

complaintsश्रीमान थानाधिकारी महोदय
थाना क्लॉक टावर
अजमेर
विषय डॉ कमल कपूर के आर्य समाज मार्गए केसर गंज स्थित क्लिनिक पर मेडिकल रिप्रेजेंटस द्वारा अव्यवस्था फ़ैलाने व शांति भंग करने बाबत शिकायत
महोदयए
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि उपरोक्त वर्णित क्लिनिक पर रोजाना अपने निजी वाहनों पर विभिन्न मेडिकल कंपनियों के डत् श्े डॉण् कमल कपूर से मिलने आते जाते है और वे अपने वाहन मेरे निवास व व्यवसाय के स्थान ष्सुवालाल भवनष् के सामने मुख्य गेट पर मना करने के बावजूद जबरन खड़े करते हैए मना करने पर गाली गलोच व मारपीट तक करने पर आमादा हो जाते हैण्द्य कई बार डॉण् कपूर को भी इस बात से अवगत कराया पर उन्होंने भी उनके यहाँ आने वाले डत्श्े को उनके वाहन मेरे भवन के सामने पार्क करने से मना नहीं किया द्य उक्त भवन में महिलायेए बच्चेए व बुजुर्ग की दिन भर आवाजाही रहती है परन्तु ऐसी स्थिति में जब घर से बाहर जाने का रास्ता ही वाहनों से अवरुद्ध कर दिया जाता है जिससे उक्त भवन में रहने वालो को भारी परेशानी व असुविधा का सामना करना पड़ रहा है द्य इसके अतिरिक्त डत् हमारे भवन के सामने झुण्ड बना कर खड़े हो जाते हैं व घर से बाहर आने जाने वाली महिलाओं को अश्लील फब्तियां बोलते है जिससे महिलाओं को बहुत ठेस पहुचती है द्य केसर गंज आर्य समाज मार्ग पहले से ही व्यस्तम मार्ग है और इनके द्वारा वाहन आड़े तिरछे खड़े करने से यातायात भी बाधित हो रहा है जिससे केसर गंज व्यापारिक संघ में भी रोष व्याप्त है और केसर गंज व्यापारिक संघ द्वारा भी इन्हे पाबन्द करने की मांग की जाती है द्य
अतरू आपसे निवेदन है कि डॉण् कमल कपूर को उनके यहाँ आने वाले डत्श्े को अपने वाहन मेरे निजी भवन के सामने पार्क करने से मना एवं पाबन्द करने के निर्देश देवें और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर डॉण् कमल कपूर पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने की अनुशंषा करे

विकास अग्रवाल
प्रवक्ता

जय गोयल
सचिव
केसर गंज व्यापारिक संघ
आर्य समाज मार्ग
केसर गंजनए अजमेर
मोण् 9829535678, 9829927573

प्रतिलिपि वास्ते अग्रिम कार्यवाही हेतु द्य
1 श्रीमान पुलिस अधीक्षकए अजमेर द्य
2 श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ; यातायात अजमेर

error: Content is protected !!