शोभायात्रा का होगा भव्य पुष्प वर्षा व जलपान से स्वागत

hansram jiअजमेर 6 जून। हरीशेवा धाम, भीलवाड़ा के महन्त श्री हंसराम उदासीन को महामंडलेश्वर अलंकृत करने के पश्चात् पहली बार तीर्थनगरी अजमेर में पधारने पर 7 जून 2016 को सायं 4 बजे से अभिनन्दन व विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ सन्त कंवरराम धर्मशाला से पड़ाव से प्लाजा सिनेमा, डिग्गी चौक, झूलेलाल मंदिर, दरबार साहिब हालाणी, नानक का बेड़ा, पूज्य पारब्रह्म दरबार, तिलोक नगर, आशागंज, संत कंवरराम स्कूल, संत हरीदास दरबार, राधास्वामी सत्संग भवन चौराहा, अजयनगर बाजार होते हुये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, हिलटॉप पहुंचेगी। शहर की सभी व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा शोभयात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। शहर में स्वागत के लिये अलग अलग बाजारों में अपने अपने एसोसियेशन के द्वार बनाकर पुष्पवर्षा के साथ जल, शर्बत के साथ प्रसाद वितरण किया जायेगा।
कंवल प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि सर्वविदित है कि उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ कुम्भ 2016 में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण पटाभिषेक समारोह आयोजित कर हरीशेवा धाम, भीलवाड़ा के महन्त स्वामी श्री हंसराम उदासीन को महामंडलेश्वर अलंकृत करने के पश्चात् पहली बार तीर्थनगरी अजमेर में पधारने पर विशाल शोभायात्रा व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाना तय किया है।
महेन्द्र तीर्थानी ने बताया कि इसके पश्चात् सायं 8 बजे से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, हिलटॉप, अजयनगर में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जायेगा। विभिन्न समाजों के संतों व महापुरुषों व समस्त समाजों के प्रतिनिधि स्वामी जी का महामण्डलेश्वर अलंकृत किये जाने पर अभिनन्दन करेगें। इस अवसर पर संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

शोभायात्रा व अभिनन्दन समारोह में सन्त महात्माओं का आर्शीवाद मिलेगा

श्रृद्धेय युवाचार्य जी, होलीदडा नृसिंह मन्दिर, अजमेर, श्रृद्धेय शंकराचार्य ज्ञानानंद जी तीर्थ, भानपुरा पीठ, श्री चम्पालाल जी महाराज, मसाणिया भैरवधाम, राजगढ, श्रृद्धेय कृष्णानन्द जी महाराजा, पलटन बाजार, अजमेर, श्रृद्धेय पाठक जी महाराज, श्री चित्रकूट धाम, पुष्कर, श्रृद्धेय श्यामदास जी उदासी, महन्त, बालकधाम, किशनगढ, श्रृद्धेय महन्त आत्मदास जी, उज्जैन, श्रृद्धेय स्वामी साजनदास जी उल्लहासनगर, श्रृद्धेय हंसदास, रीवा, श्रृद्धेय राममुनि महंत गुरू सुखदेवानंद जी उदासी पुष्कर, श्रृद्धेय हनुमान भाउ, महन्त श्री शांतानंद उदासीन आश्रम, स्वमी रामदास जी, अजयनगर, श्रृद्धेंय शम्भूनाथ जी, नाथ जी की बगीची, शास्त्री नगर, अजमेर, स्वामी ईसरदास जी संत कवंरराम कॉलोनी, स्वामी आत्मदास जी निर्मलधाम झूला मोहल्ला, स्वामी किशनलाल माखीजानी, ईसाई मोहल्ला, श्रृद्धेय धमनदास जी निरंकारी, जोनल इचंार्ज, अजमेर, दादी मोहिनी देवी, श्रीराम दरबार, वैशाली नगर, अजमेर, भाई फतनदास, जतोई दरबार, नगीना बाग, अजमेर। आदि संत महात्मा रहेगें।

जिन समाजों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा स्वागत

रावत समाज, कोली समाज, रेगर समाज, ब्राहमण समाज, खटीक समाज, अग्रवाल समाज, खण्डेलवाल समाज, वाल्मीकि समाज, आर्य समाज, जैन समाज, राजपूत समाज, सेन समाज, झांगिड समाज, नाथ समाज, जटिया समाज, सांसी समाज, गुर्जर समाज, महेश्वरी समाज, विश्व हिन्दू परिषद, सर्वधर्म मैत्री संघ, सिन्धी समाज के विभिन्न संगठन रहेगें।
इस संदर्भ में आज एक बैठक का आयोजन रखा गया इस बैठक में पूर्व विधायक हरीश झामनानी, गिरधर तेजवानी, उमेश गर्ग, शशी प्रकाश इन्दोरिया, के.जी. ज्ञानी, रमेश एच. लालवानी, आई.जी. भम्भानी, भगवान कलवानी, शंकर सबनानी, अनिता शिवनानी आदि शामिल थे।

(सांई गौतमदास)
मो.9636674979

error: Content is protected !!