सहरिया समुदाय को जमीनों पर काबिज होने के अधिकार नही मिले

Jpegफ़िरोज़ खान बारा, ( राजस्थान ) 6 जून । शाहाबाद ब्लॉक में सहरिया समुदाय को पुर्ण रूप से अभी भी अपनी जमीनों पर काबिज होने के अधिकार नही मिले है । राजस्व रिकार्ड में दर्ज खातेदारी के बाद भी सैकड़ो सहरिया समुदाय के काश्तकारों को अभी तक राजस्व विभाग ने इनकी खाते सुदा भूमि का सीमज्ञान नहीँ किया है । इस कारण इनकी जमीनों पर दबंगो ने अपना कब्जा कर रखा है । इन्होंने सीमज्ञान कर कब्जा दिलाने की मांग की है । कलौनी निवासी रामजीलाल पुत्र भमरा सहरिया ने बताया कि मेरे खाते की 3 बीघा 17 बिस्वा भूमि पर मनोज पुत्र भगवत यादव मुंडियर व् सीमा बाई पुत्री भगवत ने जबरन कब्जा कर रखा है । यह दोनों भाई बहिन है । और मनोज कुमार कर्मचारी है । इसके खिलाफ 183 बी के तहत कार्यवाही कर रखी है । उसके बाद भी अभी तक निस्तारण नहीँ किया गया है । 26 मई को लगे न्याय आपके द्वार शिविर में भी निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था । मगर कोई कार्यवाही नहीँ कि गई । गत वर्ष भी आवेदन किया गया था । इसी तरह गीता बाई पत्नी रामजीलाल की खाते की 5 बीघा भूमि पर धनराज व् खेमचंद पुत्र इंद्रलाल ने कब्जा कर रखा है । हरिचरण पुत्र फागु सहरिया की 5 बीघा भूमि का अभी तक सीमज्ञान नहीँ किया गया है । इसी तरह पप्पू पुत्र घासीलाल की 5 बीघा भूमि पर दबंग का कब्जा है । इसको भी अभी तक कब्जा नही मिला है । इन्होंने बताया कि इस गांव के करीब 12 सहरिया काश्तकार ऐसे है, जिन्होंने 183 बी की कार्यवाही कर रखी है, मगर इनका निस्तारण नही हुआ है । उन्होंने बताया की लगभग 15 काश्तकार ऐसे है, जिनका अभी तक सीमज्ञान ही नहीँ हुआ है । इस कारण इस गांव के करीब 35 लोगो खाते की जमीन को पाने के लिए दर दर भटक रहे है । खाण्डा सहरोल के वार्ड पंच बनवारी लाल सहरिया ने बताया कि बिरजू पुत्र ऊँकार, नाथू पुत्र गिरधारी, चरण पुत्र हीरा, प्रभु पुत्र पुनिया, सुगन पुत्र मंगलिया सहरिया की 75 बीघा भूमि पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है । यह भूमि खसरा नम्बर 22,23 में दर्ज है । इस पर 183 बी की कार्यवाही कर रखी है । मगर अभी तक निस्तारण नहीँ हुआ । इस भूमि पर 10-15 लोगो ने 25 वर्ष से कब्जा कर रखा है । हालांकि प्रसाशन ने 2013-14 में
कब्जा दिला दिया था, और इसमें बाजरे की फसल भी डाल दी गयी थी । मगर दबंगो ने रात में ही ट्रैक्टर चला कर फसल को हाक दिया । और अभी भी इन दबंगो का ही कब्जा है । इसी तरह मोहनपुर के सहरिया काश्तकारों की भूमि पर भी लोगो ने कब्जा कर रखा है । सीमज्ञान के आभाव में अभी तक इन लोगो को पता नहीँ है, कि हमारी जमीनें किस जगह पर है । इस कारण लोग परेशान हो रहे है ।

error: Content is protected !!