ग्राम पंचायत बामनहेड़ा में 1254 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

beawar-samacharब्यावर, 6 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत टॉडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत बामनहेड़ा में आयोजित शिविर में 1254 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत बामनहेड़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 274, विभाजन धारा 53 का 1, खातेदारी घोषणा 88 के 3, स्थाई निषेधाज्ञा के 3, इजराय के 277 सहित 559 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही पासबुक आदिनांक 119, राजकीय विभागों, संस्थाओं,सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षित संबंधी 7 प्रस्ताव भी शिविर में प्रस्तुत हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 289, खाता दुरूस्ती के 274, खाता विभाजन का 1, सीमा ज्ञान का 1, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 3, एवं राजस्व नकलें 115, अन्य 12 समेत 695 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 1254 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।

देलवाड़ा में शिविर 7 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत देलवाड़ा में 7 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–
लूलवा में शिविर 7 जून को
ब्यावर, 6 जून। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत लूलवा में 7 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–

4 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित होंगे
ब्यावर, 6 जून। नोडल अधिकारी लोक अदालत व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार द्वारा उपखण्ड ब्यावर व टॉडगढ़ की 5 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ब्यावर व टॉडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत नून्द्री मेन्द्रातान में 10 जून, टॉडगढ़ में 17 जून, बराखन में 19 जून एवं मालातों की बेर में 24 जून को फोलोअप शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उक्त सभी शिविर ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित होंगे, इन शिविरों में राजस्व वाद की कोर्ट फाईल से संबंधित सभी पक्षकार उपस्थित रहकर प्रकरणों का निस्तारण करवा सकेंगे। –00–
पालनहार योजना के लाभ हेतु दस्तावेज की पूर्ति आवश्यक
ब्यावर, 6 जून। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के तहत विधवा,परित्यक्ता, अनाथ एवं दिव्यांग श्रेणी के बच्चों को विभिन्न लाभ दिये जा रहे हैं, उक्त श्रेणी से सम्बद्ध वर्ग 15 जुलाई 2016 आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
राजकीय छात्रावास सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग के अधीक्षक रूपनारायण शर्मा ने बताया कि पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए विद्यालय में अध्ययन का प्रमाण पत्रा, बैंक पासबुक, पेंशन पीपीओ पर्ची, अंकतालिका वर्ष 2015-16 आदि दस्तावेज अम्बेडकर छात्रावास, साकेतनगर पुलिस चौकी के पीछे उदयपुर रोड़ ब्यावर को 15 जुलाई 2016 तक जमा करवाना आवश्यक है। पालनहार योजना से संबंधित दस्तावेजों की पूर्ति व अन्य जानकारी हेतु विभाग के ब्यावर स्थित राजकीय छात्रावास में एवं दूरभाष संख्या 9829297979 सम्पर्क किया जा सकता है। –00–

error: Content is protected !!