हनुमान भाउ की महंताई व उतराधिकारी पदोत्सव गुरूवार 09 जून को

z2अजमेर 8 जून। श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज में श्री रामायण अखण्ड पाठ का विधिविधान से प्रारम्भ हुआ। रामायण पाठ का प्रारम्भ लखन सिंह भाटी व साथी, संतोष आचार्य व साथी, स्वतंत्र कुमार व साथी एवं अरूण शर्मा व साथी द्वारा लगातार जारी है। सांय को रामधुनी व आरती का आयोजन किया गया।
कल सुबह प्रातः 9 बजे रामायण पाठ का भोग साहेब व आरती का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के वर्तमान महंत राममुनि जी उदासी आश्रम की महंताई व उत्तराधिकारी पदोत्सव अपने साधक शिष्य हनुमान जी उदासी शिष्य स्वामी हिरदाराम जी पुष्करराज वालों को उदासीन मत परम्परा के अनुसार अपना उत्तराधिकारी कल गुरूवार 9 जून को अपने आश्रम में बनायेगें। इस अवसर पर संत महात्माओं का आर्शीवचन व आम भण्डारे का आयोजन रखा गया है।
यह सभी कार्यक्रम उत्सव पूज्य उदासीन भेष, संत भगवान तथा महामण्डलेश्वर कपिल मुनि जी महाराज, श्री हरेराम आश्रम, हरिद्वार व महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी महाराज, हरीशेवा धाम उदासीन आश्रम, भीलवाड़ा के सानिध्य में सम्पन्न होगा। इस पटाभिषेक समारोह में सभी आश्रम के संत महात्मा व विभिन्न समाजों के प्रमुख उपस्थित रहेगें।
आज इस रामायण पाठ में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी महाराज, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महंत राममुनि, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास जी, बालक धाम किशनगढ़ के स्वामी श्यामदास, स्वामी उज्जैन के स्वामी आत्मदास जी, रीवा के स्वामी हंसदास जी व अनेक संतों ने आर्शीवचन प्रदान किये।

(कवंलप्रकाश किशनानी)
मो.9829070059

error: Content is protected !!