श्री महेश जयन्ती महोत्सव का शुभारम्भ

IMG_2849 copyश्री माहश्ेवरी समाज संस्था के तत्वावधान में श्री महेश जयन्ती महोत्सव का शुभारम्भ माहेश्वरी सेवा समिति के प्रांगण में महिलाओं हेतु प्रतियोगितायें के साथ धूमधाम से प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण भट्टड, अध्यक्षता श्रीमती शोभा ईनाणी का संयोजिका श्रीमती अर्चना भूतड़ा, श्रीमती रश्मि हेड़ा, श्रीमती ज्ञानधारा राठी, श्रीमती शोभा बाहेती, श्रीमती सुधा मालू ने अतिथियों को माला पहनाई व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
प्रचार मंत्री अशोक राठी ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें का आयोजन किया गया। बालिकाओं के लिये लिफाफा बनाओ, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट व अरेबिक मेहंदी प्रतियोगिता रखी गई। लिफाफा बनाओ में प्रथम एकता सोमानी, द्वितीय अर्पिता सोमानी, तृतीय गोपिका धूत रही। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रथम वंसुधरा मिलक, द्वितीय एकता सोमानी व तृतीय अरूणिमा माहेश्वरी रही। महिलाओं के लिये लड्डू गोपाल सजाओ, अरेबिक मेहंदी व मांडणा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें श्रीमती सुनिता हेड़ा, श्रीमती गोविन्दी झंवर, श्रीमती शिल्पा डागा, श्रीमती दीपिका सोमानी, श्रीमती बेला मूंदड़ा, श्रीमती इंदु झंवर, श्रीमती कृष्णा बाहेती विजयी रही। निर्णायक गण में श्री संजय जी सेठी व श्रीमती मिनाक्षी मंगल को आमंत्रित किया गया। महिला मंडल की तरफ से हाउजी व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पारितोषिक श्रीमती शांतिदेवी-श्री भंवरलाल जी मून्दड़ा के सौजन्य से वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा अर्चना भूतड़ा व रश्मि हेड़ा ने किया। व्यवस्था संयोजन श्री माहेश्वरी सांस्कृतिक मंच द्वारा किया गया।
दिनांक 11 जून 2016 शनिवार को प्रात: 7.30 बजे माहेश्वरी सेवा समिति कृष्ण गंज पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके मुख्य अतिथि श्री मनोज जी शारदा, अध्यक्षता डॉ.श्यामजी भूतड़ा, विशिष्टि अतिथि श्रीमती मंजू तोषनीवाल, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, श्री सत्यनारायण भंसाली आदि होगें। व्यवस्था संयोजन श्री माहेश्वरी सेवा समिति कृष्णगंज अजमेर द्वारा किया जायेगा।
सायं 7.30 बजे भागचन्द जी कोठी में भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा में जिसमें सानिध्य युवाचार्य श्रीश्यामशरण देवचार्यजी के आशीर्वाद से, मुख्य अतिथि श्री रमाकान्त बाल्दी, अध्यक्षता श्री सुभाष जी नवाल, विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार मून्दड़ा, विष्णुगोपाल सोमानी, सुनील पोरवाल आदि होंगे।
भजन गायक श्री गोविन्द जी माहेश्वरी-चेयरमेन एलेन कोटा, श्री अशोक जी तोषनीवाल-अजमेर, सुश्री खुशबू सोमानी-किशनगढ़ होंगे। व्यवस्था संयोजन श्री माहेश्वरी निसम्भरी बड़ा धड़ा पंचायती संस्था द्वारा किया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी, ताराचन्द माहेश्वरी, मुख्य संयोजक सूरजनारायण लखोटिया व सुभाष काबरा, अशोक राठी ने सभी नगर वासियों से आग्रह किया कि इस भक्तिमय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेवे।
(अशोक राठी)
प्रचार सचिव

error: Content is protected !!