अजमेर। उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा महिला उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम के तहत ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह केन्द्र के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर जिले के जिलाधीश श्री गौरव गोयल रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. सी. सोडानी रहे।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए केन्द्र में चल रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा जी ने प्रारम्भ किये एवं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास की महत्ता को बताते हुए उद्यमिता की ओर अग्रसर होने पर बल दिया।
जिलाधीश महोदय ने अपने उद्बोधन में केन्द्र द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों की सराहना करते हुए महिलाओं एवं युवाओं को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि महिलाओं एवं युवाओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं का लाभ उठाना चाहिए। साथ ही जिलाधीश महोदय ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की मुद्रा योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इस केन्द्र में कौशल विकास की बहुत संभावना है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जरूरी है कि पुरूष एवं महिलाएं दोनों कार्य करें। उन्होने कहा कि महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर परिवार एवं देश की आर्थिक स्थिति में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।
दो प्रशिक्षण कार्यक्रम घूघरा घाटी स्थित सामुदायिक भवन एवं कच्ची बस्ती शास्त्री नगर, सामुदायिक केन्द्र में महिलाओं हेतु आयोजित किये जा रहे है। प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 एवं 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की कुल अवधि 25 दिन की होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हेतु सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्वरोजगार की भावना को जागृत करना एवं स्वावलम्बन के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र की उपनिदेशक डॉ. दीपिका उपाध्याय ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री दिव्या सारस्वत ने किया।
कार्यक्रम में श्री आनन्द सिंह राजावत, श्री गिरधर शर्मा, श्री मुन्सिफ अली, श्रीमती विनिता जैमन आदि उपस्थित थे।
(प्रो. बी.पी. सारस्वत)
निदेशक
उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र
मदसविवि, अजमेर।