षिक्षक की सर्विस बुक को चट कर गयी दीमक

25 साल की सेवा पुस्तिका रिकार्ड की हालत खराब
भिनाय बीईईओं कार्यालय की लगातार मिल रही है षिकायतें, जिला प्रमुख ने दिये जांच के आदेष

zअजमेर 15 जून। षिक्षा विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के मामलों से संबधित प्रकरणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को दर्ज 15 प्रकरण में से 6 प्रकरण षिक्षा विभाग की षिकायतों के प्राप्त हुए है। षिक्षा विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि भिनाय ब्लॉक षिक्षा अधिकारी कार्यालय के संस्थापन शाखा के रिकार्ड में रखी गयी षिक्षकों की सर्विस बुक को दीमक चट कर क्षतिग्रस्त करने का मामला बुधवार को जिला प्रमुख की जनसुनवाई में पहंुचा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक आरएस यादव को जांच कर सात दिवस में नई सेवा पुस्तिका जारी करने के निर्देष दिए।
बुधवार को आयोजित जन सुनवाई में भिनाय निवासी षिक्षक आरिफ मंसूरी ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया के समक्ष उपस्थित होकर अवगत कराया कि ब्लॉक प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी कार्यालय भिनाय द्वारा षिक्षक द्वारा माध्यमिक षिक्षा सेटअप में हस्तान्तरण हो जाने से सेवा पुस्तिका मांगी गयी। संस्थापन शाखा द्वारा उपलब्ध करवाई गयी सेवा पुस्तिका की हालत देखकर षिक्षक आरिफ मंसूरी के होष उड़ गए। षिक्षक आरिफ मंसूरी ने जिला प्रमुख को बताया कि सर्विस बुक के 25 प्रतिषत भाग को दीमक ने खाकर मिट्टी में परिवर्तन कर दिया। सर्विस बुक में जगह-जगह छेद हो गए है, रिकार्ड को पढ़ पाना भी मुष्किल हो रहा है। षिक्षक आरीफ मंसूरी ने बताया कि कई षिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं की स्थिति खराब है। गौरतलब है कि जिला प्रमुख वंदना नोगिया को भिनाय ब्लॉक षिक्षा अधिकारी कार्यालय की लगातार षिकायतों के चलते 2 जून को औचक निरीक्षण किया परन्तु कार्यालय के 12 कार्मिक अनुपस्थित मिलने से संस्थापन शाखा का रिकार्ड निरीक्षण नही कर पाये। ब्लॉक षिक्षा अधिकारी को जिला प्रमुख ने कार्यालय में रखी सेवा पुस्तिका के रिकार्ड संधारित करने के निर्देष भी दिये गए। बुधवार को हुई जनसुनवाई में कुल 15 प्रकरण दर्ज किये गए है। जनसुनवाई में जिला परिषद सहायक वन सरक्षंक गजेन्द्र सिंह पंवार, कृषि विभाग से आरती यादव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग परिवीक्षा अधिकारी मदनलाल नायक, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से प्रदीप महरोत्रा, जिला परिषद अधिषाषी अभियंता जितेन्द्र मैनारिया, जिला परिषद सहायक अभियंता केके सैनी, पंचायत प्रसार अधिकारी मुकेष काकाणी सहित संबधित पांचो विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!