तन एवं मन का मेल ही योग – हनुमान सिंह राठौड़

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा राजकीय मोईनिया इस्लामिया विद्यालय ग्राउण्ड, राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र एवं भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय सहित तीन स्थानों पर विश्व योग दिवस का आयोजन कराया गया

DSC_7057DSC_7003तन एवं मन के मिलन का नाम ही योग है। केवल शारीरिक व्यायाम से लचीलापन प्राप्त करने के उद्देश्य से जीवन में योग नहीं उतरता है इसके लिए व्यक्ति को यम एवं नियमों का पालन करते हुए अपने मन को साधना पड़ता है और निष्काम कर्म का आचरण करते हुए जीवन को तपाना होता है। उक्त विचार शिक्षाविद् हनुमान सिंह राठौड़ ने ‘आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन’ विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा नगर निगम अजमेर के सहयोग से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यक्त किए। यह आयोजन राजकीय मोईनिया इस्लामिया मैदान पर किया गया ।
विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास विभाग प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा द्वारा कराया गया जिसमें वैदिक बीज मंत्रों के साथ सूर्यनमस्कार तथा प्रातःकालीन रागों पर आधारित ओंकार ध्यान प्रमुख था। इस अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र द्वारा अमृत सुरभि कलश योजना का भी शुभारंभ किया गया जिसके माध्यम से प्रतिदिन नरयज्ञ आहूति के रूप में पांच रूपये प्रतिदिन दान का संकल्प भी योगसाधकों द्वारा लिया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद भारती श्रीवास्तव ने अपने वार्ड में एक नियमित योगाभ्यास सत्र स्थापित किए जाने की भी जानकारी प्रदान की। नगर प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र द्वारा अजमेर में राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र कार्यालय तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय पर भी योगाभ्यास कराया गया जिसमें कुल 343 लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विभाग संचालक सत्यदेव शर्मा, सह संचालक कुसुम गौतम, केन्द्र भारती सह संपादक उमेश कुमार चौरसिया, नगर प्रमुख महेश शर्मा, सह प्रमुख अखिल शर्मा, व्यवस्था प्रमुख नितिन गोयल, योग प्रमुख रविन्द्र जैन, प्रकाश पुरोहित, रामचन्द्र यादव, सविता शर्मा, राजरानी कुशवाहा, याशिका, रीना सोनी, डी के झा आदि का भी सहयोग रहा।

(अखिल शर्मा )
सह नगर प्रमुख
9414008765

error: Content is protected !!