सिंधु सत्कार समिति और राष्ट्रीय सिंधी समाज के तत्वाधान में योगा

IMG_3950सिंधु सत्कार समिति और राष्ट्रीय सिंधी समाज के तत्वाधान में पंचशील बी ब्लॉक स्थित रेडिएंस ऐरोबिक एंड पॉवर योगा सेंटर पर 4 बजे कार्यक्रम रखा गया है । नेहल थदानी ने जानकारी देते हुए बताया की विश्व योगा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि आधुनिक जीवन शैली की वजह से लोग अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैँ । योगा को अपनाने से हम न सिर्फ प्रसन्नचित रहते है बल्कि मोटापा ह्रदय रोग अल्सर जैसी आधुनिक बीमारियों से भी दूर रहते है । ट्रेनर नेहल के साथ उन्हओने योगा करके दिखाया । डॉ लाल दीपा थदानी भवानी शंकर अमर थदानी पूनम नागरानी ने देवनानी जी के अलावा पार्षद प्रकाश मेहरा और दीपेंद्र लालवानी को बुके देकर स्वागत किया । विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी मेठाराम थदानी के अलावा कादंबरी शेखावत नारायणदास श्याम नागरानी बिमला नागरानी कंचन खटवानी रमेश मुरजानी मोहन चेलानी हरीश खेमानी नरेश रावलानी राधाकृष्णन आहूजा सुनील लखवानी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!