शल्य चिकित्सा में उपयोग में आने वाले नये उपकरण अस्पताल को भेंट

01महावीर इन्टरनेशनल अजमेर एवं महावीर इन्टरनेशनल अजयमेरु के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के आपातकालीन विभाग में आज रोजाना कार्य में आने वाले शल्य चिकित्सा में उपयोग में होने वाले नये उपकरण अस्पताल प्रशासन को भेंट किये गये । इस अवसर पर चिकित्सालय के आचार्य श्री के.सी. अग्रवाल, अतिरिक्त अधीक्षक श्री माधोगोपाल अग्रवाल, डा. विक्रांत शर्मा भी मौजूद थे ।
प्रवक्ता कमल गंगवाल व विकास अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान का एक मात्र उद्देश्य समाज सेवा करना है जिस उद्देश्य के परिपेक्ष्य में सामाजिक सरोकार के चलते आज राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के आपातकालीन विभाग में आज रोजाना कार्य में आने वाले शल्य चिकित्सा में उपयोग में होने वाले नये उपकरण अस्पताल प्रशासन को भेंट किये गये तथा आगामी दिनों में गरीब एवं जरूरतमंदों के हितार्थ जनहित में निःशुल्क दवाई वितरण शिविर भी आयोजित किया जायेगा ।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के द्वारा सामाजिक सरोकार के चलते पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए तथा औषधि के रुप मे काम आने वाले लाभाकारी वृक्ष जिनमें गुलमोहर, मीठानीम, करंज, पारस, पीपल आदि के पौधे लगाये गये इनकी विशेषता यह रहती है कि यह पौधे कम पानी एवं कम देखभाल में भी बडे एवं छायादार वृक्ष का रुप ले लेते हैं उनका वृक्षारोपण भी समय समय पर किया जाता है इसी प्रकार आयुर्वेदिक औषधि का निःशुल्क वितरण हेतु समय समय पर निःशुल्क दवाई वितरण शिविर का भी आयोजन किया जाता है जो की पूरे वर्ष पर्यन्त चलता रहेगा ।
इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशन अशोक छाजेड, कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विजय पाण्डया, सुरेश कासट, गजेन्द्र पंचोली, राजकुमार गर्ग, संतोष काठेढ एवं समस्त चिकित्सालय स्टाफ मौजूद थे ।
संस्थान के इस सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए चिकित्सालय के आचार्य श्री के.सी. अग्रवाल, अतिरिक्त अधीक्षक श्री माधोगोपाल अग्रवाल, डा. विक्रांत शर्मा ने आभार प्रकट किया ।
(कमल गंगवाल) मो. 9829007484

error: Content is protected !!