तकनीकी सहायक (रसायन) के पदों की संवीक्षा परीक्षा का परिणाम

rpsc logoअजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से भू-जल विभाग हेतु तकनीकी सहायक (रसायन) के पदों हेतु सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु दिनांक 6.05.2016 को ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त संवीक्षा परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित रोल नम्बर्स वाले अभ्यर्थियों को अस्थायी रुप से संवीक्षा परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है। अभ्यर्थी आयोग की website www.rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र Download कर आवेदन पत्र मय प्रमाण पत्रों के आयोग कार्यालय में दिनांक 04.07.2016 तक आवश्यक रुप से भेज देवें। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात् इनकी पात्रता आंकी जावेगी। साक्षात्कार सम्बन्धी सूचना से अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करा दिया जावेगा।
रोल नं.
255025 255032 255042 255099 255113 255149
255250 255312 255435 255498 255500 255555
255574 255588 255753 255775 255778

(गिरिराज सिंह कुषवाहा)
सचिव

error: Content is protected !!