विष्वविद्यालय के उद्यमिता केन्द्र का गिरिराज सिंह ने किया दौरा

SONY DSC
SONY DSC
भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री माननीय श्री गिरिराज सिंह जी ने आज महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर के उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र का दौरा किया। केन्द्र के निदेषक प्रो. बी. पी. ने केन्द्र में चल रही गतिविधियां एवं कौषल विकास के कार्यक्रमों के बारे में बताया एवं केन्द्र द्वारा चलाई गई विभिन्न गतिविधियांे में तैयार किये गये उत्पादों की प्रदर्षनी प्रस्तुत की । श्री गिरिराज सिंह जी ने उद्यमिता केन्द्र की गतिविधियों की सराहना करते हुए केन्द्र द्वारा चलाई जा रहे कौषल विकास कार्यक्रमों की गति पर प्रसन्नता जाहिर की ।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माननीय श्री भूपेन्द्र जी यादव, धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष माननीय श्री ओंकार सिंह लखावत, ससदीय सचिव सुरेष जी रावत, राजस्थान खादी गामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री शम्भू दयाल जी बड़गूजर, विष्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. के.सी.सोडानी एवं केन्द्र के निदेषक प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत के साथ उपनिदेषक डॉ. दीपिका उपाध्याय, केन्द्र के अधिकारीगण एवं नागरिक गण भी उपस्थित रहे।
ब्यूटीषिकयन कोर्स का किया दौरा
केन्द्र में निरीक्षण के पश्चात् श्री गिरिराज सिंह जी केन्द्र द्वारा चलाये जा रहे गणेषगढ़ कच्ची बस्ती के सामुदायिक भवन मंे चल रहे दो ब्यूटीषिन कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रमों का भी दौरा किया । उन्होने प्रषिक्षु महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी नहीं कर्मचारी सृजन करने वाली बनो ।
उन्होने यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेष की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के कौषल विकास अभियान में महिला सषक्तिकरण को गति देने में उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र महती भूमिका निभा रहा है। साथ ही माननीय मंत्री महोदय ने केन्द्र के निदेषक प्रो. बी.पी. सारस्वत को धन्यवाद देते हुए निर्देष दिये कि प्रषिक्षु महिलाओं की बैंकर्स द्वारा काउंसलिग भी की जाये ताकि महिलाएं शीघ्र ही अपना उद्यम प्रारम्भ करने में समर्थ हो सकें।
प्रो. बी.पी. सारस्वत,
निदेषक ए उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र

error: Content is protected !!