बड़कोचरा में आयोजित शिविर में 2567 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

beawar-samacharब्यावर, 25जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावऱ उपखण्ड की ग्राम पंचायत बड़कोचरा में आज आयोजित हुए राजस्व शिविर में 2567 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत बड़कोचरा में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 458, विभाजन धारा 53 के 2, खातेदारी घोषणा धारा 88 के 2, स्थाई निषेधाज्ञा के 3, इजराय के 460 सहित 925 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया। साथ ही शिविर में राजस्व मानचित्रों मेें तरमीम संबंधी 4 व पासबुक आदिनांक 588 संबंधित कार्य भी हुआ।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 589, खाता दुरूस्ती के 457, खाता विभाजन के 4, सीमाज्ञान के 4, राजस्व नकलंे 588 सहित 1642 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 2567 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
सरमालिया में शिविर 27 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत सरमालिया में सोमवार 27 जून को राजस्व शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
ब्यावर उपखण्ड की चार पंचायतों में लगेंगे राजस्व शिविर
ब्यावर, 25 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत चार ग्राम पंचायत में राजस्व शिविर आयोजित किये जाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगने वाले न्याय आपके द्वार शिविरान्तर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्रावासियों व काश्तकारों के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर मौके पर ही राहत प्रदान की जाएगी।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत सरमालिया में 27 जून को, ग्राम पंचायत किशनपुरा में 28 जून को, ग्राम पंचायत नरबदखेड़ा में 29 जून को तथा ग्राम पंचायत मेड़िया में 30 जून को शिविर आयोजित कर मौके पर ही राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–

राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
मसूदा में आयोजित शिविर में 5900 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर, 25जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत मसूदा में आयोजित राजस्व शिविर में करीब 5900 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार ग्राम पंचायत मसूदा में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 922, खातेदारी घोषणा धारा 88 के 3, इजराय 922, पत्थरगढ़ी का 1, अन्य 3 सहित 1851 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 384, खाता दुरूस्ती के 922, खाता विभाजन धारा 53 के 45, सीमाज्ञान के 16, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 19, धारा 251 के 938, अन्य 1711 सहित 4049राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 5900 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
श्यामगढ में शिविर 28 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत श्यामगढ़ में 28 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
राजकीय जैन गुरूकुल विद्यालय में प्रवेशोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया
ब्यावर, 25 जून। राजकीय जैन गुरूकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में शनिवार को हर्षाेल्लास के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्रधानाचार्य प्रेमस्वरूप शर्मा ने नवप्रवेशी बच्चों के तिलक लगाया एवं मुंह मीठाकरा कर स्वागत किया।विद्यालय के व्याख्याता संतोष सिंह, कन्हैयालाल बागड़ी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक तारासिंह , रणजीत सिंह, भैरूलाल भाटी तथा शिक्षिका सुशीला वर्मा, अमिता पंवार, चन्द्रकला पथरिया, मैना प्रजापति आदि की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रधानाचार्य श्री शर्मा ने बताया कि प्रवेशोत्सव के मौके पर शुक्रवार को विद्यालय की ओर से रैली निकाली गई। प्रवेशोत्सव रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर साकेतनगर हाउसिंग बोर्ड ऐरिया की विभिन्न गलियों में नारेे लगाते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय में प्रवेश के लिए अभिप्रेरित किया गया तथा साथ ही पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया। –00–

error: Content is protected !!