सरमालिया में आयोजित शिविर में 1405 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

beawar-samacharब्यावर, 27 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत सरमालिया में आयोजित शिविर में 1405 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत सरमालिया में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 90, स्थायी निषेधाज्ञा के 4, इजराय के 92 सहित 186 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में राजस्व मानचित्रों में तरमीम के 49, राजकीय विभाग,संस्थाओं को आवंटन के प्रस्ताव 2 आदि कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 287, खाता दुरूस्ती के 90, खाता विभाजन के 7, सीमाज्ञान के 7, राजस्व नकलंे 360, पासबुक आदिनांक 472 सहित 1219 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 1405 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
किशनपुरा में शिविर 28 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत किशनपुरा में 28 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
श्यामगढ़ में शिविर 28 जून को
ब्यावर, 27 जून। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत श्यामगढ़ में 28 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
वर्षा की रिपोर्ट
ब्यावर में आज 24 एम.एम. वर्षा, कुल 43 एम.एम वर्षा दर्ज
ब्यावर, 27 जून। जल संसाधन विभाग के अनुसार माॅनसून के प्राथमिक दौर के तहत आज ब्यावर में 24 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। इससे पूर्व अब तक 19 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई थी।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता श्री ओ.पी.मिश्रा के अनुसार आज माॅनसून के प्रारम्भिक दौर में ब्यावर में अपराह्न 3.30 से 4.30 बजे तक अच्छी वर्षा हुई और 24 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आज प्रातः 8 बजे तक ब्यावर में 19 एम.एम.वर्षा हुई थी, इस प्रकार ब्यावर में अब तक कुल 43 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार तहसील ब्यावर में जून माह में अब तक 15, जवाजा में 35, टाॅडगढ़ 69, मांगलियावास में 25, पीसांगन में 19, नसीराबाद में 76, पुष्कर में 28 एवं गोविन्दगढ़ बांध में 18 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
2 गांवों में रिसीवरी भूमि की नीलामी आदेश में संशोधन
ब्यावर, 27 जून। तहसील ब्यावर के ग्राम गोपालपुरा, रहमानखेड़ा स्थित खसरा जो कि तहसीलदार ब्यावर की रिसीवरी के अन्तर्गत है कि काश्त फसल दर फसल नीलामी 29 जून 2016 को की जाएगी। इससे पूर्व यह नीलामी 27 जून 2016 को की जानी थी। इस संबंध में तहसीलदार ब्यावर ने संबंधित गिरदावर व पटवारी को निर्देश दिये हैं।
तहसीलदार ब्यावर श्री योगेश अग्रवाल के अनुसार ग्राम गोपालपुरा व रहमानखेड़ा के खसरा जो कि तहसीलदार की रिसीवरी के अन्तर्गत है की नीलामी काश्त फसल दर फसल के आदेश में संशोधन कर अब नीलामी 27 जून 2016 के स्थान पर 29 जून 2016 को मौके पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति उक्त भूमि को सम्वत् 2073 की काश्त के लिए लेना चाहे वह नीलामी दिवस पर उपस्थित होकर बोली लगा सकता है। नीलामी स्वीकृति के पश्चात् नीलामी भूमि का कब्जा पूरी रकम अदा करने के पश्चात् एक वर्ष के लिए 30 अपै्रल 2017 हेतु मिलेगा, उक्त अवधि के पश्चात् स्वतः ही भूमि का कब्जा तहसीलदार ब्यावर के अधीन हो जाएगा।–00–
8 जुलाई तक जमा करा सकेंगे पानी के बिल
ब्यावर, 27 जून। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के बिलों में हुई प्रिन्टिंग त्राुटि की वज़ह उक्त सैक्टर से सबंधित पानी के मीटर के बिल की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 8 जुलाई 2016 कर दी गई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–
पालनहार योजना के लाभ हेतु
दस्तावेज की पूर्ति 15 जुलाई तक आवश्यक
ब्यावर, 27 जून। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के तहत विधवा,परित्यक्ता, अनाथ एवं दिव्यांग श्रेणी के बच्चों को विभिन्न लाभ दिये जा रहे हैं, उक्त श्रेणी से सम्बद्ध वर्ग 15 जुलाई 2016 आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
राजकीय छात्रावास सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग के अधीक्षक रूपनारायण शर्मा ने बताया कि पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए विद्यालय में अध्ययन का प्रमाण पत्रा, बैंक पासबुक, पेंशन पीपीओ पर्ची, अंकतालिका वर्ष 2015-16 आदि दस्तावेज अम्बेडकर छात्रावास, साकेतनगर पुलिस चैकी के पीछे उदयपुर रोड़ ब्यावर को 15 जुलाई 2016 तक जमा करवाना आवश्यक है। पालनहार योजना से संबंधित दस्तावेजों की पूर्ति व अन्य जानकारी हेतु विभाग के ब्यावर स्थित राजकीय छात्रावास में एवं दूरभाष संख्या 9829297979 सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
केंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर 5 जुलाई को
ब्यावर, 27 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालयों ने माह के प्रथम बुधवार को केंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श के लिए शिविर आयोजित किया जाना है। इसी क्रम में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में 5 जुलाई 2016 को उक्त शिविर आयोजित किया जाएगा।
प्रिंसिपल मेडिकल आॅफिसर डाॅ.एम.के.जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के सर्जिकल ओपीडी में प्रातः 9 से अपरान्ह् 3 बजे तक केंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जा है। उन्होंने बताया कि माह जुलाई के प्रथम बुधवार 6 जुलाई 2016 को राजकीय अवकाश होने के कारण उक्त शिविर 5 जुलाई 2016 को आयोजित किया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!