सन्त धन्नू फ़कीर का 74 वां जन्मोत्सव 17 जुलाई से

सन्त धन्नू फ़कीर
सन्त धन्नू फ़कीर
श्री राम के अनन्य भक्त राघवेंद्र सरकार के प्यारे बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मलीन सन्त धन्नू फ़कीर का 74 वां जन्मोत्सव प्रारम्भ दिनांक 17 रविवार,18 सोमवार,एवं 19 मंगलवार जुलाई 2016 को श्री धनेश्वर मन्दिर जनता कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर की पावन धरा पर मनाया जा रहा है !
इस अवसर पर भारत विख्यात अनेक साधु सन्तों के मुखा उपदेश होंगे !
*कार्यक्रम*
रविवार 17 जुलाई 2016
मंदिर में प्रातः 8 बजे 48 घण्टे को रामचरित्र मानस पाठ एवं सन्तों का सत्संग !
सामुदायिक भवन उद्यान में शाम 6 से 9 बजे तक सन्तों का सत्संग एवं मुखा उपदेश
तत्पश्चात आरती
सोमवार 18 जुलाई 2016
प्रातः 10 से 12 बजे तक ,शाम 6 से 7:30 सत्संग
एवं 7:30 से रात्रि 10 बजे तक राम दरबार झांकी सजाकर धार्मिक गीतों पर वैशाली नगर के बाल कलाकारों द्वारा नृत्य एवं गीतों की बहार होगी !
तत्पश्चात आरती
19 जुलाई 2016(गुरुपूर्णिमा)
प्रातः 6 से 8 गुरु पूजा,8 से 12 पूज्य हवन एवम रामचरित्र मानस पाठ का समापन(भोग साहब), सत्यदेव की कथा,शहनाई वादन संग छेज (डांडिया) दोपहर 2 से 4 आम भंडारा (भोज) तत्पश्चात शाम 6 से 10 सत्संग,मानव कल्याण प्रार्थना,पल्लव,मेले की समाप्ति !
आग्रह कर्ता:-
समस्त वैशाली नगर धर्म प्रेमी,

error: Content is protected !!