लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करें – आशीष गुप्ता

विभागीय समीक्षा बैठक में जन समस्याओं पर हुई चर्चा
beawar-samacharब्यावर, 4 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज़ जनसमस्याओं का निश्चित समयावधि में निस्तारण कर आमजन को राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने 6 माह से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये।
श्री गुप्ता आज उपखण्ड कार्यालय सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्राता दिवस का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अजमेर में आयोजित होना है, इस मौके पर मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे जिले में उपस्थित रहेंगी अतः समस्त विभाग राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जन समस्याओं से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करावें।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर यदि कोई प्रकरण 6 माह से अधिक अवधि से लम्बित है तो उसका शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण कर राहत दी जानी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों से प्रगति रिपोर्ट लेते हुए विभागीय कार्याे की समीक्षा की एवं निर्देश दिये। बैठक में श्री गुप्ता ने राजियावास से भीलवाड़ा मार्ग की सड़क की मरम्मत करने, बड़कोचरा में क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरूस्त करने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए जलसंसाधन के अधिकारियों से वर्षा व तालाबों की स्थिति की रिपोर्ट ली। जिस पर जलसंसाधन विभाग के ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि ब्यावर में गत वर्ष 380 एम.एम. वर्षा हुई थी, जबकि इस वर्ष 4 जुलाई तक लगभग 20 प्रतिशत 117 एम.एम. वर्षा हो चुकी है जो कि गतवर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि तालाबों मंे अभी जलराशि नहीं आई है लेकिन जो वर्षा हुई है वह कृषि के लिए काफी उपयोगी है।
इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग केा नाईकला के कुण्डाल गांव में कुएं की चाहरदीवारी के मरम्मत कार्य हेतु निर्देशित किया गया, साथ टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन की जानकारी मांगी गई। जिस पर विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि फिलहाल टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन नहीं किया जा रहा है लेकिन कुछ स्थानों से मांग की जा रही है, जिसपर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने फीडबैक लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि इन दिनों सरकारी विद्यालयों से बड़े समूह में शिक्षकों के साथ विद्यार्थी अस्पताल में ब्लड-ग्रुप की जांच के लिए पहुंच रहे हैं जिससे अव्यवस्था हो जाती है एवं रूटीन कार्य प्रभावित हो रहा है। यदि ब्लड-ग्र्रुप की जांच आवश्यक है तो विद्यालयों में शिविर लगवाये जा सकते हैैं। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ब्लड-ग्रुप की जांच की आवश्यकता संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं यह सुनिश्चित करें कि अस्पतालों में बडे़ समूह में विद्यार्थी ब्लड ग्रुप जांच हेतु ना भेजे जाएं।
बैठक में नगरपरिषद के प्रतिनिधि ने मानसून के दौरान सफाई व्यवस्था एवं पेंशन वैरीफिकेशन कार्य की जानकारी दी। महिला व बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती ने खिलौना बैंक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ब्यावर में आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु जनसहयोग से 2 हजार खिलौने एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि खिलौना बैंक कार्यक्रम को ब्यावर में विभाग के 3 में से 2 सैक्टर पर प्रारम्भ किया गया है जिसे शीघ्र ही समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र पर प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
विभागीय परिसर में पौधारोपण करें
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बैठक में समस्त विभागों एवं चारदीवारी वाले सरकारी विद्यालयों में मानसून के दौरान पौधारोपण करने की बात कही, जिससे परिसर हरे-भरे और छायादार नजर आएं। इस संबंध में उन्होंने वन विभाग द्वारा पौधों के वितरण एवं अन्य विभागों से पौधारोपण की आवश्यकता संबंधी जानकारी ली। जिस पर वन विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि विभाग की नर्सरी द्वारा सरकारी विभागों को 1 रूपए एवं आमजन को 5 रूपये में पौधों का वितरण किया जा रहा है। बीसीएमओ डाॅ.सी.पी.कुमावत ने जवाजा स्थित अस्पताल में पौधारोपण व हर्बल गार्डन विकसित करने की बात कही। बीईईओ श्री सुवालाल ने बताया कि चारदीवारी वाले विद्यालयों में 30 पौधे लगाने का प्रावधान है, इस संबंध में समस्त संस्थाप्रधानों को सूचित किया जाएगा। इस मौके पर अन्य विभागों ने भी पौधारोपण करने पर सहमति जताई।
बैठक में तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल, नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त श्री पदमसिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मोलपरिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता श्री एस.एस.सलूजा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। –00–
देलवाड़ा में शिविर 5 जुलाई को
ब्यावर, 4 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत देलवाड़ा में 5 जुलाई 2016 को शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
सम्पर्क सामाधान जनसुनवाई बैठक 7 जुलाई को
ब्यावर, 4 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 7 जुलाई 2016 को प्रातः 10 से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 4 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में मानसून के प्रथम दौर में अच्छी वर्षा दर्ज़ की गई है, जिसके तहत अब तक 117 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।
सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि ब्यावर में 3 जुलाई प्रातः 8 से 4 जुलाई प्रातः 8 बजे तक 59 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है, इस प्रकार 1 जून से अब तक ब्यावर में कुल 117 एम.एम. वर्षा दर्ज हुई है जो कि अच्छी वर्षा का संकेत है। इसी क्रम में ब्यावर तहसील में 126, जवाजा में 56, टाॅडगढ़ में 101, मांगलियावास में 208, पीसांगन में 87, नसीराबाद में 163, पुष्कर में 50 एवं गोविन्दगढ़ बांध में 50 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–

error: Content is protected !!