देश की शीर्ष संस्था ‘क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडियाÓ ने किया प्रमाणित
ज्ञात रहे कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) ने अस्पतालों में रोगियों की सुरक्षा एवं उपचार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नेशनल एके्रडिटेशन बोर्ड (एन. ए. बी. एच) का गठन किया हुआ है। किसी भी अस्पताल को एन.ए.बी.एच की मान्यता देने के लिए क्वालिटी काउंसिल ने काफी सख्त नियम बनाए हुए हैं। इनमें अस्पताल के साधन-संसाधन, रोगियों का उपचार व उनकी सुरक्षा की सुविधाएं, संक्रमण मुक्त वातावरण, उपचार के लिए निर्धारित प्रक्रियाएं, अस्पताल में सेवारत चिकित्सकों, नर्सिंग व अन्य स्टाफ की पात्रता एवं दक्षता, अस्पताल की आधारभूत सुविधाओं की वैधानिकता, अस्पताल से संबंधित सभी सरकारी नियम एवं कायदे कानूनों की पालना आदि तथ्यों एवं तत्वों को गहराई से जांचा-परखा जाता है। इसके लिए समय-समय पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के उच्च स्तरीय दल को मान्यता चाहने वाले अस्पताल का गहन परीक्षण करने के लिए भेजा जाता है। चिकित्सकों का दल संबंधित अस्पताल का विविध दृष्टि से निरीक्षण, परीक्षण और आकलन करता है।
उल्लेखनीय है कि एन. ए. बी. एच का प्रमाणीकरण मिलने की खुशी में आयोजित मीटिंग में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ. दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल, सीईओ एस. के जैन, सीओओ प्रवीण कुमार, वाईस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी तथा हैड क्वालिटी एंड ऑपरेशन डॉ. दीपक अग्रवाल सहित सभी चिकित्सक, विभागाधिकारी, प्रशासनिक व नर्सिंग स्टाफ के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर प्रबंधन ने इसका श्रेय सभी डाक्टरों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया तथा विश्वास दिलाया कि मरीजों के प्रति सेवा व सुरक्षा भाव को केंद्र में रखते हुए चिकित्सा सुविधाओं के विकास एवं चिकित्सा की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर अभिवृद्धि की जाती रहेगी।
गौरतलब है कि मित्तल हॉस्पिटल अजमेर संभाग में निजी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां पर एक ही छत के नीचे सभी सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं। मित्तल हॉस्पिटल विगत दस वर्षों से अजमेर संभाग ही नहीं अपितु आस-पास के अन्य जिलों जैसे राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, पाली, सोजत, सिरोही आदि के लोगों को भी अपनी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
निदेशक डॉ दिलीप मित्तल बताते हैं कि मित्तल हॉस्पिटल में सुपरस्पेशियलिटी सेवाओं यथा कार्डियोलॉजी, हार्ट सर्जरी, थोरासिक व वास्कुलर सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएण्ट्रोलॉजी, कैंसर सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसके द्वारा अजमेर संभाग के लोगों को हृदय की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बाईपास व वाल्व सर्जरी, ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हैमरेज, सिर व रीढ़ की हड्डी में आई चोट, स्लिपडिस्क, मिर्गी, लकवा, सरवाइकल स्पोंडिलाइटिस, गुर्दे की पथरी, कैंसर के ऑपरेशन, घुटने व कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण बेरियाट्रिक सर्जरी (मोटापे का ऑपरेशन), डायलिसिस आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मित्तल हॉस्पिटल की एक्सीडेण्ट एण्ड ट्रोमा यूनिट की सुविधा भी अजमेर संभाग के लिए महत्त्वपूर्ण सिद्ध हुई है।
निदेशक सुनील मित्तल ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल केंद्र सरकार, राज्य सरकार, रेल कर्मचारियों व इनके पेंशनर्स, भूतपूर्व सैनिकों, ईएसआईसी द्वारा बीमित श्रमिकों, सीआरपीएफ, मुख्यमंत्री सहायता कोष सहित लगभग सभी बीमा कंपनियों / टी.पी.ए आदि के द्वारा उपचार के लिए अधिकृत है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीब व वंचित वर्ग को निजी संस्थानों में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत मित्तल हॉस्पिटल को सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के लिए अधिकृत किया गया है। इसके तहत शामिल करीब 119 पैकेज का लोगों को भरपूर स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।
सन्तोष गुप्ता
प्रबंधक जनसंपर्क
मित्तल हॉस्पिटल, अजमेर