आज दिनाक 13 -07-2016 को वार्ड संख्या – 3 में राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर पर अपना संस्थान, लांयस क्लब अजमेर आस्था और वार्ड संख्या -3 के द्वारा संघन वृक्षारोपण किया गया l उक्त विधालय में देशी अशोक , जामुन आदि के लगभग 7 फिट ऊचाई के 50 वृक्षो को लगाया गया । इस माह मे विगत वृक्षारोपण सहित वार्ड मे कुल 300 वृक्ष लग गए है ।
इन पेडो की देखभाल व पानी आदि की व्यवस्था हेतु विधालय के स्काउट अध्यापक राजेंद्र जी सेवा के रुप मे कार्य करेगे l
वृक्षारोपण कार्यक्रम मे अपना संस्थान के निरजंन शर्मा जी, लायंस क्लब अजमेर आस्था के पदाधिकारीगण, वार्ड के अमर सिंह जी , सुभाष खण्डेलवाल जी , शाला प्रधानाचार्या , स्टाफ और छात्राओं द्वारा किया गया l
वार्ड संख्या 3 के द्वारा इस वर्षाकाल मे 2000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। आज सहित वार्ड में 300 वृक्ष लगाए जा चुके हैं ।
ज्ञान सारस्वत, पार्षद