कौशल विकास युवा दिवस मनाया

15 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर आज राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में कौशल विकास युवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को कौशल विकास से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध करायी गई।
प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर विद्यालय में कौशल विकास युवा दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी, व्यवसायिक शिक्षा आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर विद्यालय में चित्राकला, निबन्ध व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा गांव के मुख्य बाजार में जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर सरपंच डोली चैहान, एएसआई देवीसिंह, व्याख्याता मानसिंह, लक्ष्मणसिंह, भगवानसिंह, जमालुद्दीन, बाबूसिंह, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति की बैठक
प्रधानाचार्य वर्मा ने बताया कि विद्यालय में विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति की साधारण सभा की बैठक देवीसिंह नेगड़िया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव लक्ष्मणसिंह ने वर्ष 2016-17 का बजट प्रस्तुत किया, जिससे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस मौके पर विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति का पुनर्गठन किया गया एवं अध्यापक अभिभावक परिषद के अध्यक्षत के पद पर रूपसिंह गोगेला को चुना गया। बैठक में विद्यालय में फर्नीचर सैट, मूत्रालय की मरम्मत, ट्रीगार्ड लगाने के कार्य करवाने पर सहमति बनी। इस अवसर पर सरपंच डोली चैहान, प्रभारी व व्याख्याता मानसिंह ,भगवानसिंह, राधेश्याम, बाबूसिंह आदि मौजूद थे।
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 15 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नसीराबाद में बीते 24 घण्टे में 6 एम.एम. वर्षा दर्ज़ की गई है।
प्रभारी बाढ़ प्रकोष्ठ श्री मुकुट माथुर ने बताया कि 1 जून 2016 से 15 जुलाई 2016 तक ब्यावर तहसील परिसर मंे 257 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 241, जवाजा में 91, टाॅडगढ़ में 141, मांगलियावास में 341, पीसांगन में 109, नसीराबाद में 232, पुष्कर में 60 एवं गोविन्दगढ़ में 70 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।
विभागीय समीक्षा बैठक एवं रात्रि चैपाल 19 जुलाई को
ब्यावर, 15 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड कार्यालय सभागार में 19 जुलाई को सायं 5 बजे आयोजित की जाएगी। इसके बाद ग्राम पंचायत देलवाड़ा के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल सायं 7.30 बजे से आयोजित होगी, जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ मौजूद रहेंगे। –00–

error: Content is protected !!