आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को सौपा ज्ञापन

नियमितिकरण सहित एक दर्जन मांगों के लिए मुख्य मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

vandana nogiyaअजमेर 15 जुलाई। जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायकाओं, आषा सहयोगिनी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम साथिनों ने राज्य सेवा में नियमितिकरण करने सहित एक दर्जन मांगो को लेकर जिला प्रमुख वंदना नोगियां को मुख्यंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संध अजमेर शाखा अध्यक्ष निषी जैन ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को ज्ञापन सौपकर अवगत कराया कि जिले में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायकाओं, आषा सहयोगिनी, एवं ग्राम साथिनों ने राज्य सेवा के नियमित कर्मचारी घोषित करने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूरा वेतन देने, आंगनबाड़ी केन्द्रो पर एनटीटी टीचर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लेने, 10 वर्ष अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को महिला पर्यवेक्षक लगाने, इन्द्रा मातृत्व लाभ योजना को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सौपने सहित अपनी एक दर्जन मांगों का ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायकाओं ने जिला प्रमुख को अवगत कराया कि उन्हें आंगनबाड़ी संचालन हेतु बच्चो की डेªस एवं घंटी स्वयं के स्तर से जुटानी पड़ती है। ऐसे में मंहगाई के दौर में अल्प मानदेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आर्थिक परेषानी उठानी पड़ती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में राहत देने की मांग की।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!