टोरेंट के खिलाफ होने वाली महापंचायत के लिए किया जनसंपर्क

आगरा। 15 जुलाई 2016 दिन शुक्रवार को ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने टोरेंट के खिलाफ 17 जुलाई 2016 दिन रविवार को होने वाली महापंचायत के लिए मगटई और कलवारी ग्राम में जनसम्पर्क किया। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति की तरफ से गाँव के लोगों से अधिक से अधिक तादात में पहुँचने की अपील की गयी। जनसम्पर्क करने वालों मैं प्रमुख रूप से डॉ सुनील राजपूत, डॉ ऊदल, उमेश राजपूत, भीम राजपूत चैधरी मनोज, चैधरी अजय, योगेन्द्र चैधरी, वेदपाल फौजदार, प्रेमराज लोधी, विष्णु मुखिया, जितेन्द्र राजपूत, योगेश, निनुआ खान, राहुल खान, थानसिंह, बन्टी लोधी, चन्दू राजपूत, योगेन्द्र फौजदार, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, सुनील लोधी, वीरेन्द्र राजपूत, छोटू लोधी, चोबसिंह आदि मौजूद रहे।
सपा जिलाध्यक्ष पर किया पलटवार
आगरा। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के ब्रह्मानंद राजपूत ने सपा जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा पार्टी ने टोरेंट से मुक्ति दिलाने के नाम पर 2012 विधानसभा चुनाव में वोट लिए थे। लेकिन इन पांच सालों में टोरेंट को हटाने का कोई भी कदम नहीं उठाया। अगर मुख्य्ामंत्री चाहें तो दहतोरा समेत 24 गाँवों को टोरेंट से मुक्ति दिला सकते हैं। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति का सपा से कोई निजी द्वेष नहीं हैं। अगर मुख्य्ामंत्री अखिलेष यादव दहतोरा समेत 24 गाँवों को टोरेंट से मुक्ती दिलाते हैं तो उनका ही मान और जनाधार बढेगा। टोरेंट कंपनी के पीआरओ पहले ही इस मामले को शासन-प्रशासन का मामला बता चुके हैं, अब फैंसला शासन को करना है।

error: Content is protected !!