फाउंडेशन फियोर दी लोटो करेगी शिक्षक दिवस पर 101 शिक्षको का सम्मान

pushkar newsतीर्थ नगरी पुष्कर में बालिका शिक्षा में अग्रणी एंव गरीबो की मसीहा फाउंडेशन फियोर दी लोटो इण्डिया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने और उल्लेखनीय कार्य करने वाले 101 शिक्षको का सम्मान करेंगी।फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्योतिस्वरूप (दीपू) महर्षि ने बताया की पुष्कर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो की स्कूलो के अलावा अजमेर जिले सहित अन्य जिलो के शिक्षको का सम्मान किया जायेगा।उन्होंने बताया की पूर्व में सम्मानित हो चुके शिक्षको का आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।शिक्षक 25 जुलाई तक प्रधानाचार्य से प्रमाणित पत्र के साथ 2 फ़ोटो सहित आवेदन अपना जमा करवा देवे।इसके अलावा 5 सामाजिक कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया जायेगा।5 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का अवकाश होने के कारण शिक्षक सम्मान समारोह 4 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!