किसाना की मांग का निस्तारण 23 जुलाई को

बाड़मेर 21.07.2016 आज आगौर कुड़ला षिकवर किसान संघर्ष समिति और सरकार के बीच में पहले दौर की वार्ता सरकार के बीच में पहले दौर की वार्ता हुई सरकार की ओर से यूआईटी अध्यक्ष प्रियंका चैधरी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. विष्नोई और किसानों की ओर से किसान संघर्ष समिति के बीच भूमि अधिग्रहण के विषय में विस्तृत वार्ता हुई किसानांे ने सरकार के सामने एक मांग रखी जमीन का मुआवजा दिया जाए नहीं तो जमीन को अधिग्रहण मुक्त किया जाए। इस मांग पर सहमति जताते हुए सरकार की और से प्रियंका चैधरी और ओपी विष्नोई ने बताया कि सरकार किसानों की इस मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके लिए जिला कलेक्टर ने जमीन अधिग्रहण के विषय को लेकर चीफ सेक्रेटरी राजस्थान से मुलाकात की है और किसानों की इस मांग को 23 जुलाई की वार्ता में निस्तारित कर दिया जाएगा।
वार्ता के बाद किसानांे ने महावीर पार्क में बैठक आयोजित की प्रावीणसिंह आगौर ने बताया कि पिछले 4 महिने से चल रहे इस आन्दोलन को आज सकारात्मक रूप से सफल होने के कगार तक पहुंचा है इसलिए 23 जुलाई को किसान अधिक से अधिक संख्या मंे पधारे। आन्दोलन प्रभरी दातारसिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरा रामसिंह बोथिया, खेतपाल मेघवाल, ओमप्रकाष पुनड़, छेलाराम मंसूरिया, कमलाराम मंसूरिया, जगंिसह आगौर, जूजारसिंह आगोर, प्रवीण बृजवाल, राणुसिंह आगौर, सोहनसिंह षिवकर, रणवीरसिंह आगौर, नरपतसिंह आगौर, कुंदनसिंह आगौर, प्रेमवीर सोलंकी, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!