भाजपा सरकार के खिलाफ आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा खाद्ध सामग्रीयों एवं सब्जीयों की आसमान छूती कीमतों और बेतहाषा मंहगाई के विरोध में विषाल पैदल मार्च कर विरोध प्रर्दषन किया

congress logoअजमेर 27 जुलाई। अजमेर हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार के खिलाफ आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा खाद्ध सामग्रीयों एवं सब्जीयों की आसमान छूती कीमतों और बेतहाषा मंहगाई के विरोध में विषाल पैदल मार्च कर विरोध प्रर्दषन किया तथा अतिरिक्त कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर आकर ज्ञापन लेने की मांग पर अड़ने के कारण कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तनाव हो गया जों ए.डी.एम. के मुख्य द्वार पर आकर ज्ञापन लेने के बाद समाप्त किया।
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन केे नेत्तृव में गांधी भवन पर सैकड़ों की तादात में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुऐ जुलूस के रूप में वहा से रवाना होकर कचहरी रोड़, इंडिया मोटर सर्किल, पुरानी आर,पी,एस,सी होते हुए जिलाधीष कार्यालय पहुँचे एवं मंहगाई से त्रस्त आम जनता कि पीडा को सरकार तक पहुचाने के लिए पुनः जमकर नारेबाजी की। पेदल मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार के विरूद्ध प्रतिकात्मक विरोध का नया तरीका अपनाया। इस अवसर पर हिन्दी कवी सोनदान चारण ने सरकार के विरोध में कवीताऐं सुना कर विरोध प्रदेषन मे हिस्सा लिया।
कलेक्ट्रेट पर पहुंचता ही उत्साही कार्यकर्ता मुख्य द्वार पर चढ़कर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे पुलिस द्वारा कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिये जाने के कारण विजय जैन ने कलेक्टर की अनुपस्थिती में अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा कार्यकर्ताओं के बीच मुख्य द्वार पर आकर ज्ञापन लेने की मांग रखी जिससे पुलिस और कांग्रेसियों के बीच गर्मागर्म बहस हो गई और माहौल तनावपूर्ण होगया पुलिस के रवैये से नाराज कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की विरोध प्रर्दषन के बीच ए.डी.एम ने मुख्य द्वारा पर आकर ज्ञापन लिया तब जाकर गतिरोध समाप्त हुआ।
इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय जैन ने जिलाधीष कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं सबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना पूरा समय वक्त देश से बाहर बिता रहे हैं। उन्हें यहां महंगाई से जूझ रहे लोगों की समस्याओं की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि वह युवाओं को रोजगार देने में असफल रहे हैं जैसा कि उन्होंने चुनाव से पहले वादा किया था। क्योकि मंहगाई की आड़ में उन सभी वस्तुओं, सामनो पर भी अघोषित कीमत बढा कर ली जा रही है जो की खुदरा दरो के अंतर्गत उतार-चढाव श्रेणी में नही आते है। अपितु इसकी दरो को बढा-चड़ा कर वसूला जा रहा है, प्रषासनिक मषीनरी मंहगाई नियन्त्रण अभियान में राज व केन्द्र सरकार पूरी तरह विफल है और ना ही निंयत्रण के लिए कोई ठोस कदम उढाया जा रहा है। उन्होने कहा कि 1 मई 16 सरकार द्वारा जारी किये नवीन आकड़ो के अनुसार मुद्रा स्फीति की दर 6.59ः हो चुकी है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डाॅ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा की सम्पूर्ण भारत वर्ष ही मंहगाई की ज्वलंत पीडा को झेल रहा है, मंहगाई से देष व प्रदेष की जनता सभी वर्ग मुख्यत, मध्यम वर्ग, नौकरी पेषा एवं गरीब अत्यंत पीडित है। पूर्व मेयर कमल बाकोलिया ने राज्य सरकार को कोसते हूए कहा की राज्य सरकार के सभी विभाग, कार्यालय ’मंहगाई रोकथाम’ में पूरी तरह अप्रभावी है, मंहगाई का मुख्य कारण जमाखोरी, दिखावटी कमिया दर्षाता, सरकार कि ढिलाई के कारण जनता का हनन् हो रहा है और वसुन्दरा राजे चैन की नींद सो रही है।
पूर्व मंत्री ललित भाटी ने राज्य सरकार की विफलता व हर कदम पर गरीब जनता का षोषण मंहगाई में उच्चत्तम स्तर पर पहुँची रोज मरा को आम वस्तु सब्जीयो, खाघ सामग्री, राषन सामग्री, व दैनिक दिनचर्या की जरूरतो पर भी ’लगाम’ लगाने में असक्षम रही है वही क्वालिटी कंट्रोल अवधि पर, मिलावत वस्तुऐं देष भर में उपभेक्ताओं की जेब एवं स्वास्थ पर मार कर रही है, सरकार इन विषयो पर निक्रिय प्रतीत होती है।
पूर्व विधायक डाॅ राजकुमार जयपाल ने सबोंधित करते हुए कहा की बढती मंहगाई की और सरकार का ध्यान नही है एवं जिला प्रषासन भी आगमी दिनो में मुख्समंत्री वसुन्धरा राजे के अजमेर आगमन पर ही सक्रिय व सर्मपित है। सरकार व प्रषासनिक कांरिदे केवल उनके स्वागत व सत्कार पर राज्क्रोष के सरकारी पैसे का दुरूपयोग, अपव्यय कर सरकारी खजाने को दोनो हाथों से लुटा रहे है और पुरे शहर का ध्यान नही रखते हुए र्सिफ उनी मार्गो को ही सजाया जारहा है जहाँ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने है। मंहगाई से पीडित आम आदमी रोटी, कपड़ा, मकान के लिये संघर्ष कर रहा है सरकार व प्रषासन मंहगाई के मुख्य कारण भष्ट्राचार, जनसमस्यांए, जन सुविधाए का जनता के बीच संचालन, वितरण में पूर्ण रूप से विफल रहा है।
प्रर्दषन में शामिल होने वाले कांग्रेसियों में कैलाष झालीवाल, कुलदीप कपूर, प्रमिला कौषिक, प्रताप यादव, गुलाम मुस्तफा, शैलेन्द्र अग्रवाल, सबा खान, दिव्येन्द्र जादौन, लोकेष शर्मा, इमरान सिद्धिकी, अब्दुल रषीद, कैलाष कोमल, विपिन बैसिल, फकरे मोईन, प्रेमराज सोंलकी, अजय तैनगौर, राजकुमार तुलसियानी, श्याम प्रजापति, अंकुर त्यागी, यासिर चिष्ती, द्रोपती देवी कोली, महेष हाकला, महेन्द्र सैन, नौरत गुर्जर, महेष ओझा, शैलेष गुप्ता, अषोक शर्मा, राजकुमार पाॅण्डया, सुनील मोतियानी, दिनेष शर्मा, लक्ष्मण सिंह फामणा, षिवराज भडाणा, दिलीप सामतानी, सुनील चैधरी, सुरेष भडाणा, मंजू बलाई, कामना मिश्रा, राजेन्द्र नरचल, सुरेष लदड, नरेष सत्यावना, राकेष चैहान, सुनील लारा, चन्दन सिंह, अरूणा कच्छावा, राघिंनी चतुवेर्दी, वैभव जैन, मंजू सोनी, कमल गंगवाल, चन्द्रप्रकाष काकू, मनोज कंजर, मनीष शर्मा, बालमुकन्द टांक, ललित भटनागर, लक्ष्मी नायक, महेष चैहान, मुजफर भारती, विवेक पाराषर, राजकुमार गर्ग, सर्वेष पारीक, शरीफ खान, महेन्द्र तंवर, चेतन सैनी, योगेष उबाना, एस.एम. अकबर, रवी शर्मा, महेन्द्र ललाना, प्रियदर्षी भटनागर, अषरफ बुलन्द, शमषुद्धीन, नवीन भाटी, सुमित मित्तल, कन्हैयालाल तुनवाल, दिनेष वासन, अषोक संुकरिया, योगेन्द्र सैन, हरि प्रसाद जाटव, हंुमायु खान, उमेष शर्मा, हेमराज बारोलिया, कैलाष फुलवारी, बाबर चिष्ती, विष्वास तंवर, मनीष सेठी, मुख्तार नवाब, नरेन्द्र समरवाल, राकेष चैहान, मुबारक अली, अनुपम शर्मा, सादिक खान, मनीष चैरसिया, गीता गुर्जर, सुषमा राठौड़, दिलीप राठौड़, भारती नन्दी आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी थे।
भवदीय
विजय जैन

error: Content is protected !!