मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान

द्वितीय चरण संबंधी ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजित
1 (1) ब्यावर,27जुलाई। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यक्रम, कार्ययोजना, जनसहभागिता के संबंध में ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण व कार्यशाला जवाजा पंचायत समिति के सभागार में आयोजित हुई।
सहायक अभियन्ता जलग्रहण शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत चयनित जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि एवं नोडल विभागों के अधिकारियों ने मंगलवार को ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण व कार्यशाला मंे जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण को जनसहभागिता से सफल बनाने हेतु विचार व्यक्त किये। इस मौके पर अभियान के द्वितीय चरण में 1 से 7 अगस्त तक महिलाओं, विद्यार्थियेां एवं युवाओं द्वारा जागरूकता रैलियां निकालने तथा 7 से 15 अगस्त तक प्रस्तावित जागरूकता रथ यात्राओं के माध्यम से जन-जन को इस अभियान से जोड़ने की चर्चा हुई।
इस अवसर पर प्रधान श्रीमती गायत्राीदेवी रावत, जिला परिषद सदस्य दाऊसिंह चैहान, सहायक निदेशक कृषि विस्तार विनोद छाजेड़, सहायक अभियन्ता जल संसाधन विभाग ओ.पी.मिश्रा, होर्टिकल्चर विभाग के सुपरवाईजर लक्ष्मणसिंह, सहायक अभियन्ता महानरेगा विजयसिंह रावत, तकनीकी सहायक महानरेगा पुष्पेन्द्र, जलग्रहण विकास दल के सदस्य एकता कंवर, दीपक उदय, राहुल, मानसिंह, द्वितीय चरण के तहत चयनित गांवों के पटवारी, गिरदावर, समाजसेवी नरेन्द्रसिंह रावत आदि मौजूद रहें। –00–

विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

ब्यावर, 27 जुलाई। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के रखरखाव व मरम्मत के कार्य के कारण 11 के.वी.पाली बाजार रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रों में गुरूवार 28 जुलाई को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण सेन्टपाॅल स्कूल, लोकाशाहनगर प्रथम व द्वितीय, प्रताप काॅलेानी, कुन्दन नगर, कड़ीवाल मौहल्ला, लौहार बस्ती, जैन काॅलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा काॅलोनी, मुणौत काॅलोनी, कृष्णा काॅलोनी, हरिजन बस्ती,गीता भवन, वर्द्धमान काॅलोज, ओमनगर, शास़्त्राीनगर, रामनगर, फतेहनगर, विट्ठल बस्ती, मेवाड़ी गेट बाहर का क्षेत्रा आदि प्रभावित होंगे।
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 27 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 9 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार जवाजा में 3, टाॅडगढ़ में 60, मांगलियावास में 7, पीसांगन में 5, नसीराबाद में 3, पुष्कर में 3 एवं गोविन्दगढ़ में 4 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2016 से 27 जुलाई 2016 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर मंे 269 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 254, जवाजा में 94, टाॅडगढ़ में 217, मांगलियावास में 379, पीसांगन में 135, नसीराबाद में 279, पुष्कर में 79 एवं गोविन्दगढ़ में 85 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–


सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 4 अगस्त को

ब्यावर, 27 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 4 अगस्त 2016 को प्रातः 10 से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।–00–
स्वतन्त्राता दिवस समारोह की व्यवस्था संबंधी बैठक 1 अगस्त को
ब्यावर, 27 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वतऩ्त्राता दिवस 2016 के तहत आवश्यक व्यवस्था संबंधी बैठक 1 अगस्त 2016 को अपराह्न 4 बजे आयोजित होगी। बैठक मंे राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधान, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। –00–

error: Content is protected !!