भोले की भक्ति में डूबी धार्मिक नगरी

विभिन्न शिव मन्दिरो में हो रहे हे धार्मिक कार्यक्रम
बोल बम तड़क बम की गूंज से से गूंज रही हे धार्मिंक नगरी

IMG-20160731-WA0032हिन्दुओ की पावन धार्मिक तीर्थ स्थली पुष्कर में आज सावन प्रदोष के शुभ अवसर पर भोले के भक्त भोले की भक्ति में लीन हो रखे हे विभिन्न शिव मन्दिरो में भोले के भक्तो द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हे।वही दूसरी तरफ कावड़ियों की भारी आवक के चलते बोल बम तड़क बम के नारे से गूंज रही हे हर तरफ डी जे के साउंड के साथ कावड़ यात्री नजर आ रहे हे।वही दूसरी तरफ दूर दराज से आ रहे कावड़ यात्री पवित्र पुष्कर सरोवर का जल भरकर अपने अपने काफिलों के साथ बोल बम तड़क बम के नारे लगाते हुए गुजर रहे हे । अलसुबह से ही भारी संख्या में कावड़ यात्री पवित्र सरोवर का जल भरकर ले जा रहे हे जो सोमवार को भी अपने अपने स्थानों पर स्थित शिव मन्दिरो में पवित्र पुष्कर सरोवर के जल से भगवान भोले का अभिषेक करेंगे।आज सुबह सेकड़ो की तादाद में राधे राधे सेवा समिति महिला मण्डल और भाजपा महिला मोर्चा के नेर्तत्व में गांजे बाजे के साथ कावड़ यात्रा कपालेश्वर महादेव ले गई इस दौरान जगह जगह कावड़ यात्रा का पालिकाध्यक्ष कमल पाठक सहित स्थानीय लोगो ने फूलो की वर्षा करके भव्य स्वागत किया।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!