अवचेतन मन को जागृत कर पाएं वांछित सफलता- चोयल

ajmer city of hopesअजमेर, 31 जुलाई। मोटिवेशनल स्पीकर एवं उद्यमी आर.एस.चोयल ने सूचना केन्द्र मंे आयोजित प्रेम से दिव्यता की ओर कार्यक्रम में कहा कि अवचेतन मन को जागृत करने से वांंिछत सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। विश्वास तथा परम सत्ता की निकटता से अवचेतन मन जागृत होता है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता एवं प्रकृति के पास केवल सफलता ही है। उसे प्रत्येक व्यक्ति जब जाए जितनी चाहे ले सकता है।
उन्होंने कहा कि सुख एक मानसिक अवस्था है। समान परिस्थिति में केवल मानसिक अवस्था में परिर्वतन करके सुख के स्तर को बढ़ाया जा सकता है। साधारण जीवन शैली सुखी होने की दिशा में पहला कदम है। तनाव के विषयों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वयं को जानने से तनाव कम होता है। खुशियां केवल सम्पन्नता से ही नहीं आती है। इसे कार्य स्थल, परिवार तथा समुदाय के मध्य से प्राप्त किया जा सकता है।

error: Content is protected !!