वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

07बाडमेर
नाबार्ड की और से प्रायोजित दी बाड़मेर सैंट्रल को ऑपरेटिव बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को बायतु भीमजी एवं कोजा में रखा गया। शिविर में बैंक सम्बन्धित योजनाओ की जानकारी दी गई। संस्था के टीम प्रभारी एमआर चौधरी ने भामाशाह, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, तथा बिमा आदि विभिन्न योजनाओ को विस्तार से लोगो को समझाया। इस शिविर में 170 नये खाते खोले गए व केवायसी पूर्ण की गई। इस अवसर पर मुलाराम व्यवस्थापक पीथाराम चौधरी, ऋण परिवेक्षक दूदाराम, सह व्यवस्थापक तथा ग्रामीण धर्मा राम, मागाराम, गणेशा राम, प्रेमाराम सहित कई लोग मौजूद रहे। बाड़मेर नाबार्ड की और से प्रायोजित दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के माध्यम से सारथी सेवा संस्थान की और से कोजा गांव में वित्तीय साक्षरता शिवर का आयोजन किया गया। इसमें नाबार्ड से माणकचन्द्र रैगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड जयराम उपप्रधान धोरीमन्ना व कोजाराम अध्यक्ष सहकार समिति कोजा जगमाल राम सरपंच कोजा शंकलाल ऋण प्रवेक्षक धोरिमन्ना मौजूद रहे।

error: Content is protected !!