राज्यपाल ने दिखाई संवेदनशीलता

मुहामी में शोक के कारण कार्यक्रम स्थगित: नई तिथि शीघ्र तय होगी

PROAJM (1)अजमेर, 02 अगस्त। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने आज भारतीय लोक मूल्यों एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव मुहामी में आयोजित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। गांव में शोक होने के कारण राज्यपाल श्री सिंह ने निर्धारित कार्यक्रम रद्द किया एवं दिवगंत व्यक्ति को श्रृद्धाजंलि अर्पित की। राज्यपाल इसके तुरंत बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए।
राज्यपाल कार्यक्रम में शरीक होने श्रीनगर पंचायत समिति के गांव मुहामी में जा रहे थे रास्ते में ही उन्हें ज्ञात हुआ कि गांव में एक तीस वर्षीय युवक हनुमान सिंह रावत पुत्रा भंवरलाल रावत का आज ही निधन हो गया है। जिससे गांव में शोक व्याप्त हो गया है। भारतीय परम्परा है कि गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर पूरा गांव शोक मनाता है। गांव में किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कोई हो तो उसे स्थगित कर दिया जाता है। इन्हीं भारतीय परम्पराओं एवं मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए राज्यपाल ने समारोह में बैन्ड बाजा, माला सहित सभी औपचारिकताओं की मनाही कर दी। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए दुखः प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज इस दुखः की घड़ी में सभी उनके परिवार के साथ है। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है की दिवगंत आत्मा को शांति दंे तथा उनके परिवार तथा गांव को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति दें। इस मौके पर सभी ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा ।
राज्यपाल ने कहा कि इस शोक की घड़ी में इस कार्यक्रम को स्थगित करते हुए इसकी नई तिथि शीघ्र तय करेगे।
इस मौके पर राजभवन के विशेषाधिकारी श्री अजय शंकर पाण्डे , संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कैलाश सोडानी, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री नितिन बलग्गन, श्रीनगर पंचायत समिति के प्रधान श्रीमती सुनीता रावत, बूबानी की सरपंच श्रीमती आरती देवी, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री सुरेश सिंधी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना सहित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे।
मुहामी में दो मिनट का मौन रखने के पश्चात राज्यपाल जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

error: Content is protected !!