तीर्थ नगरी पुष्कर में भामाशाह सुविधा व समस्या समाधान शिविर कल व 5 अगस्त को
पुष्कर में आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर पालिका के सभागार में कल व 5 अगस्त को भामाशाह सुविधा व समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज सिध्देश्वर गऊशाला के महंत श्री राम बालकदास जी महाराज के सानिध्य में तृतीय 24 कोसीय परिक्रमा का गऊ घाट पर समापन हुआ। गोपाल जांगिड़ ने बताया विश्व कल्याण और गो माता के रक्षार्थ हेतु प्रति वर्ष 24 कोसीय यात्रा का आयोजन किया जाता।गऊ घाट से 2 दिन पूर्व पूजा अर्चना के बाद यात्रा का शुभारम्भ हुआ था ।इस यात्रा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।आज इसका गऊ घाट पर समापन होने के बाद सभी ने पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की।
पुष्कर के राजकीय अस्पताल में जनरेटर खराब होने से मरीज हो रहे हे परेशान बिजली के जाने के बाद मरीजो का अँधेरे में हो रहा हे इलाज।
पुष्कर के रामधाम तिराये पर रात्रि में लपको का आंतक राह चलते वाहन चालको के साथ रात्रि में करते हे अभद्र व्यवहार।रामधाम तिराये पर पुष्कर में अपनी अपनी होटलो में ठहराने और कमीशन के चक्कर में कई लपको रात्रि में जमावड़ा लगा रहता हे तथा कोई भी वाहन दिखने पर सभी उसको घेर कर उनसे जबरदस्ती होटलो में ठहरने के लिए दबाव डालते हे नही डालने पर उनसे लड़ने झगड़ने पर उतारू हो जाते हे लोगो ने कई बार इनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की लेकिन प्रशासन और पुलिस द्वारा ध्यान नही देने के कारण दिन बे दिन इनके हौसले बुलन्द होते जा रहे हे
एस डी एम और नगर पालिका के सख्त आदेश और कार्यवाही की चेतावनी के बाद आज सूअर पालको ने अपने अपने सुअरो को पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया हे।
तीर्थ नगरी पुष्कर में रात्रि में हुई तेज बरसात के चलते पूर्णकुंड की दीवार टूटी पालिका ने तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए दीवार को करवाया हाथो हाथ सही
पुष्कर में बरसात के कारण सड़के टूटने के अस्पताल के बाहर हुए गड्डो को आज पालिका ने बरडा डलवाकर उनको सही करवा कर वाहन चालको को राहत पहुंचाई।
पुष्कर नगर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के नेर्तत्व मआज भाजपा कार्यकर्ताओ ने अजमेर जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति के हो रहे उपचुनावो में ग्राम तबीजी और हन्टूडी में पंचायत समिति के वार्ड 5 के भाजपा प्रत्याक्षी बलराम गेना और जिला परिषद के वार्ड 26 के भाजपा प्रत्याक्षी कंचन गुजर के समर्थन में प्रचार किया ।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के साथ पार्षद जय नारायण दगदी सुखराम मट्टू अरुण वैष्णव पवन राजगुरु विजय डोल्या रोहन बाकोलिया अशोक पाराशर उस्मान भाई घनश्याम भाटी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।
तीर्थ नगरी पुष्कर में पंजाब नैशनल बैंक पुष्कर का विशेष अभियान 1 अगस्त से 14 अगस्त तक बचत खाता के साथ तुरंत एटीएम, चैक बुक, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग । फ्लैक्सी मासिक जमा योजना जिसमें दस माह की राशि एडवांस जमा कराने की सुविधा के साथ ब्याज भी उसी दिन से 7.30% तक व दैनिक जमा योजना जिसमें पाएंगे ब्याज 7.30% तक । वरिष्ठ नागरिको को ब्याज 0.50% अधिक।
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर