नमस्कार
जब आप नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष थे
तब कोटडा आवासीय योजना बनी थी
उस समय पर एक भूखण्ड डिस्पेन्सरी के लिये छोडा था
यह भूखण्ड आज कल्पतरू गार्डन के ठीक पीछे स्थित है
इस जगह के एक हिस्से पर अभी कोटडा डिस्पेंसरी का निर्माण हुआ है
ऐसी संभावना है कि शायद 14 अगस्त को मुख्यमंत्री जी इस डिस्पेंसरी का उदघाटन करेंगी
मेरा आपसे ये निवेदन है कि आप मुख्यमंत्री जी को यह प्रस्ताव दे कि इस बाकी की जमीन पर सेटेलाईट अस्पताल का निर्माण किया जाये
ताकि भविष्य मे जब ए डी ए की सारी कोलोनियो के मकान बन जायेंगे तब आस पास के गांवो को मिला कर लगभग 50 हजार की आबादी हो जायेगी
इन लोगो को विक्टोरिया अस्पताल पर निर्भर नही रहना पडेगा
रवि जागृत
पंचम वास्तु वल्ड
मदार गेट अजमेर
9414259385