13 अगस्त की साईकिल व पैदल रैली के लिये संस्थाओं में उत्साह व उमंग

‘अपना अजमेर’ का विचार, वाहन मुक्त शनिवार

Apna Ajmerअजमेर 07 अगस्त। पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर ‘‘अपना अजमेर’’ संस्था ने अजमेर शहर के लिये एक नई पहल शुरू की है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार को वाहन फ्री मनाने का संकल्प किया जायेगा। जिसका सभी कार्यालयों, संस्थाओं, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों व कोचिंग सेंटरों से भरपूर सहयोग मिल रहा है।
पर्यावरण सुरक्षा संकल्प के शुभारम्भ अवसर पर 13 अगस्त 2016 को मोईनिया ईस्लामिया स्कुल परिसर से आम जनता को जागरूक करने की दिशा में एक साईकिल व पैदल रैली का आयोजन किया जाना है। जिसका मार्ग मोईनिया ईस्लामिया स्कूल, स्टेशन रोड़ से प्रारम्भ होगी जो घण्टाघर, गांधी भवन, बैंक ऑफ बड़ौदा, पृथ्वीराज मार्ग, आगरा गेट और महावीर सर्किल होती हुई सुभाष उद्यान पर समाप्त होगी।
रजिस्ट्रेशन जिन स्थानों पर किये जा रहे है
गणगौर पीज़्ज़ा पोइंट स्वामी कॉम्प्लेक्स के पास, एम.पी. नानकराम साईकल कम्पनी स्टेशन रोड़ बाटा कम्पनी के पास, सोगानी टूर एण्ड ट्रेवल्स महावीर सर्किल, जी.डी. सर्राफ नया बाजार चौपड़़, वस्त्रालंकार मार्टिण्डल ब्रिज के पास, राघाज़ बुटिक एच.डी.एफ.सी. बैंक के सामने, राजस्थान स्पोटर्स मोईनिया इस्लामिया स्कुल के बाहर, वीरूमल रतुमल मदार गेट। इस संदर्भ में फेसबुक पर पेज बनाकर ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन भी अरीना मल्टीमीडिया शास्त्रीनगर द्वारा लिये जा रहे है।

साईकिल चलाने वालों का होगा सम्मान
जिन व्यक्तियों ने अपने जीवनकाल में कभी भी पैट्रोल व डीजल का वाहन नहीं चलाया है, उन्होने यदि साईकिल ही चलाई है ऐसे महानुभावों का भी सम्मान किया जायेगा। जिसकी जानकारी रजिस्ट्रेशन केन्द्रों पर दी जाये।
इन संस्थाओं में सम्पर्क किया गया जिन्होने इस मुहिम में अपनी सहभागिता की सहमति दी
पर्यावरण मित्रों की टोली ने शहर के विभिन्न संस्थाओं, स्कुलों व कार्यालयों पर सम्पर्क किया। जिनमें नगर निगम अजमेर, अजमेर डेयरी, अजमेर विकास प्राधिकरण, लॉयंस क्लब इंटरनेशनल, रोटरी क्लब इंटरनेशनल, भारत विकास परिषद, महावीर इंटरनेशनल, पत्रकार संघ, रेलवे, एल.आई.सी., अजयमेरू प्रेस क्ल्ब, सी.आर.पी.एफ., बोर्ड ऑफिस, एच.एम.टी., तारामणी स्कुल शास्त्री नगर, राम नाम परिक्रमा समिति, अजमेर युवा बाल्मीकि समाज, सीजस्क्वायर, केशव माधव संस्थान, सर्व धर्म मेत्री संघ, दा सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर, शास्त्रीनगर विकास समिति, कृष्णगंज विकास समिति, मॉडल स्कुल, अग्रवाल स्कुल, आर्यन कॉलेज, दी संस्कृति स्कुल, तोपदड़ा स्कुल, मोईनिया स्कुल, द्रौपदी देवी, सेंट्रल गर्ल्स, सावित्री, सोफिया, विरजानन्द, डी.ए.वी., वृंदावन पब्लिक, सेंट पॉल, सेंट एन्सलम, सेंट कान्वेंट, अजयमेरू लेडिस क्लब, पर्यावरण सुरक्षा से जुड़ी संस्थायें, सेंट फ्रासिंस, डी.ए.वी. कॉलेज, सिंधी समाज महासमिति, सेंट्रल एकेडमी, कोटड़ा, कंवरराम स्कुल, हरिसुन्दर बा. विद्यालय, नाट्यवृंद संस्थान, नृत्यांगना कथक कला केन्द्र, आरोहम, गंधर्व महाविद्यालय, सर्वानन्द स्कुल, स्टार इंफोटेक कॉलेज, जन शिक्षा आई.टी.आई., राजकीय बॉईज आई.टी.आई., राजकीय गर्ल्स स्कुल श्रीनगर रोड़, राजकीय महात्मा गांधी स्कुल, वीर पब्लिक स्कुल, खो-खो कोच, चिंतन एकेडमी पालबिचला, जागृति मंच माली समाज, सेनी योग डॉट कॅाम, विवेकानन्द केन्द्र, कला अंकुर, संस्कार भारती, स्मिता भाद्ववाज, टर्निंग पांईट, स्पीक मैकिंग, दानमल माथुर कॉलोनी विकास समिति, क्षेत्रीय गुलाबबाड़ी व कल्याणीपुरा कॉलोनी समिति, कर्मचारी महासंघ, बोर्ड ऑफिस, रेम्बल रोड़, संत कवंरराम विद्यालय, हरिसुन्दर बालिका उ.मा. विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय, शहीद अविनाश महेश्वरी विद्यालय, आदर्श विद्या निकेतन, पुष्कर रोड, रा. केन्द्रीय बालिका विद्यालय, सेठ दौलतराम रा.उ.मा. विद्यालय, रा. सिन्धी उ.मा. विद्यालय देहली गेट, मेडीटेटिव उ.मा. विद्यालय, गुजराती उ. मा. विद्यालय, आदर्श विद्यालय, न्यू मैजेस्टिक सिनेमा, गौतम उ.मा. विद्यालय, हाथी भाटा, सावित्री बालिका विद्यालय, भाटिया पब्लिक स्कूल, नाका मदार, आर्य पुत्री बालिका विद्यालय, प्लाजा सिनेमा, जैन मिलन, जैन महासमिति, लोको वर्कशॅाप, केरिज वर्कशॅाप, भगवंत युनिवर्सिटी, आर्यन कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, एम.डी.एस. युनिवर्सिटी, सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय, लायॅन्स क्लब आस्था, लायॅन्स क्लब पृथ्वीराज, लायॅन्स क्लब वेस्ट, लायॅन्स क्लब मैन, लायॅन्स क्लब सर्वोदय, रोटरी क्लब मिडटाऊन, रोटरी क्लब मैन, रोटरी क्लब मैट्रो, सप्तक, लोक संस्कृति, एल.आई.सी., आर.टी.ओ. व सरकारी एवं गैर सरकारी विश्वविद्यालय, कौचिंग सेंटर, सरकारी व प्राईवेट स्कूल, खेल परिषद, सभी समाज, सामाजिक, सांस्कृतिक व नाटक सम्बंधित संस्थाएं, कॉलोनी व क्षेत्रीय समितियां, प्राईवेट हॉस्पिटल, व्यापारिक एसोसिएशन, उद्योग से जुड़े संगठनों ने अपनी सहमती दी है। साथ ही आने वाले दिनों में शहर के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा।

प्रतिभागियों को मिलेगे उपहार
13 अगस्त को निकलने वाली रैली में प्रत्येक प्रतिभागी को कैप, प्रमाण पत्र व अल्पाहार की व्यवस्था की गर्इ्र है। मोईनिया ईस्लामिया से निकलते समय एक लक्की ड्रॉ कूपन दिया जाएगा जो सुभाष उद्यान में खोला जाएगा। लक्की ड्रॉ में आने वाले विजेता को एक एवन साईकिल एम.पी. नानकराम एण्ड कम्पनी द्वारा उपहार के रूप में दी जाएगी व साईकिल खरीदने पर पर्यावरण मित्र बनने वाले को 20 प्रतिशत की छुट का भी प्रावधान संस्था द्वारा कराया गया है व टेलिफोन नम्बर 9549860966 पर भी जानकारियां दी जा रही है।

क्या करना होगा संकल्प
पर्यावरण मित्र को अपना नाम, जन्म दिनांक, पता और टेलीफोन नम्बर लिखकर यह घोषणा करनी होगी कि ‘‘मैं यह संकल्प लेता हूं कि मैं अपने स्वयं का डीजल/पेट्रोल का वाहन सप्ताह में शनिवार के दिन नहीं चलाऊंगा। शनिवार के दिन मैं पैदल/साइकिल/सार्वजनिक वाहन या साझा साधन का उपयोग करूंगा और लोगों को भी प्रेरित करूंगा।’’

कंवल प्रकाश
सूत्रधार
मो.नं. 9829070059

error: Content is protected !!