पुलिस कर्मियों की कलाई पर स्नेहसूत्र बांधा

united ajmerदूरियां पाटने के इस स्नेहासिक्त पर्व राखी पर राजस्थान की मुख्यमंत्री और पुलिस महकमे की पहल पर यूनाइटेड अजमेर ने अजमेर शहर के विभिन्न थानों पर जा कर पुलिस कर्मियों की कलाई पर स्नेहसूत्र बांधा ..

पुलिस थानों पर अजमेर की स्कूली छात्राओं और महिलाएं का भरपूर स्वागत हुआ और आपसी विश्वास की डोर मज़बूत हुई ..

छोटी छोटी बालिकाएं पुलिस की वर्दी में आम स्नेहिल भाई से रूबरू हो अभिभूत हो गयीं …

थानों में उन्हें गिफ्ट दिए गए , नाश्ता करवाया गया, मिठाई खिलाई गयी और साथ ही पुलिस विभाग के लोगों ने अपनी नन्ही नन्ही बहनों को राखी का नेग भी दिया ..

इसी कड़ी में सभी कार्यकर्ता पुलिस महानिरीक्षक ऑफिस भी पहुंचे और पुलिस अधीक्षक महोदय नितिन ब्लग्गन जी को भी राखी बाँधी , साथ ही पुलिस महानिरीक्षक महोदया मालिनी अग्रवाल जी ने यूनाइटेड अजमेर के रोहित व् संजय के राखी भी बाँधी …

आज के कार्यक्रम का उद्देश्य था कि पुलिस विभाग का संवेदनशील चेहरा भी आम नागरिकों के बीच लाया जाये जिस से उन में आपसी विश्वास बढे …

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एस एन नुवाल, अंशुल कुमार, सुशील पाल, संजय टांक, रोहित छीपा, गिरीश मीणा अनीता भार्गव और कैलाश शर्मा का सहयोग रहा ।

यूनाइटेड अजमेर इस प्रकार के और कार्य करने को प्रतिबद्ध है ..

* कीर्ति पाठक
(संयोजक)

* नीरज जैन
(मीडिया प्रभारी)

* सुशील पाल
(मीडिया प्रभारी )

error: Content is protected !!