बालकधाम किषनगढ में चालीहो उत्सव पर 22 अगस्त को धार्मिक आयोजन

अजमेर – सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावडी के सहयोग से चल रहे झूलेलाल चालीहो उत्सव के तहत आगामी 22 अगस्त को महन्त स्वामी ष्यामदास जी की आर्षीवाद से बालकधाम, किषनगढ में धार्मिक आयोजन किया जायेगा। सचिव जयकिषन हिरवाणी ने बताया कि कार्यक्रम में भगत घनष्याम द्वारा ईष्टदेव झूलेलाल के गीत व पंझडे प्रस्तुत किये जायेगें। कार्यक्रम कें अंत में 151 दीपकों से दीपदान, महाआरती व आम भंण्डारें का आयोजन किया जायेगा। भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सिन्धु समिति के अध्यक्ष जयकिषन लख्याणी द्वारा इष्टदेव झूलेलाल चालीहो के कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी।
उत्सव का विषाल समापन 25 अगस्त को अनासागर जेटी पर किया जायेगा। इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर की ओर से ऐसे आयोजन निरंतर 40 दिनों तक अलग अलग कॉलोनी व मन्दिरों में चल रहे हैं।

(जयकिषन हिरवाणी)
सचिव,
मो.9414437621

error: Content is protected !!