अजमेर घूमने आए 3 की अनासागर में डूबने से मौत

ram prasad ghat 2अजमेर। गरीब नवाज की जियारत करने एमपी के जबलपुर से आए 3 युवकों की अना सागर में डूबने से मौत हो गई। 14 अगस्त को जबलपुर से 4 दोस्त अजमेर आए थे। इन्होंने यहां जियारत करने के साथ खूब मस्ती की। वहीं बुधवार को अना सागर झील में उनकी मस्ती भारी पड़ गई।एमपी के जबलपुर से 22 वर्षीय समीर अली, 19 वर्षीय आसिफ अली, 17 वर्षीय दानिश और 16 वर्षीय इंशाद जियारत के लिए गरीब नवाज के दर पर आए थे।14 अगस्त को ये अजमेर पहुंचे और जियारत करने के बाद शहर के कई हिस्सों में घूमते रहे। इस दौरान इन्होंने खूब सेल्फी ली। बुधवार को ये वापस जबलपुर निकलने वाले थे।सुबह ये नहाने के मूड से अना सागर झील पहुंच गए। वहां चारो दोस्त पानी में उतर गए। इनमें से केवल समीर को तैरना आता था। कम पानी में नहा रहे आसिफ, दानिश और इंशाद का पैर फिसला और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों दोस्त एक-एक करके पानी में चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को पानी से बाहर निकाला।लेकिन इस दौरान आसिफ, दानिश और इंशाद की मौके पर ही मौत हो गई। गंज थाना पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम होगा।
Vijay sen

error: Content is protected !!