शेरा की बावड़ी में जीर्णाेद्धार के बाद 48 फीट जलराशि की आवक

2ब्यावर, 17 अगस्त। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देलवाड़ा में स्थित प्राचीन शेरा की बावड़ी का जीर्णाेद्धार व मरम्मत कार्य के बाद कायाकल्प हो गया है, साथ ही इस बावड़ी में वर्षा के बाद 48 फीट तक पानी की आवक भी हुई है।
सहायक अभियन्ता जलग्रहण शलभ टण्डन ने बताया कि लगभग 150 वर्ष पुरानी शेरा की बावड़ी के जीर्णाेद्धार का कार्य मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत श्रीसीमेन्ट लि. द्वारा जनसहभागिता के तहत किया गया है। वर्तमान में बावड़ी का जीर्णाेद्धार व मरम्मत कार्य के बाद स्वरूप निखर आया है, साथ ही इसमें 48 फीट जलराशि की आवक भी हुई है। इसी क्रम में शेरा की बावड़ी के समीप पशुखेली व सौलर लाईट लगाने का कार्य भी आगामी दिनों में पूर्ण किया जाएगा। शेरा की बावड़ी में जलराशि की आवक से ग्रामवासी काफी प्रसन्न हैं, इस प्रकार अब इस प्राचीन बावड़ी की जलराशि का उपयोग पेयजल एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए किया जाना सम्भव हो सकेगा।

error: Content is protected !!