अनासागर जेटी पर हुआ विशाल धार्मिक आयोजन

जल व ज्योति की पूजा कर सभी की खुशहाली की कामना-संतो का आर्शीवाद
DSC_0005DSC_0009DSC_0036अजमेर 25 अगस्त। सिन्धु समिति व इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर चांद बावड़ी के सहयोग से आनासागर चौपाटी जेटी तट पर संतों के सानिध्य में चालीहो महिमा, पंचमहाज्योत की महाआरती, दीपदान व धार्मिक आयोजन किये गया।
पण्डित रमेश शर्मा ने बताया कि शुभारम्भ ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के मंहत स्वरूपदास जी, स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट के सांई ओमप्रकाश, श्रीराम दरबार की दादी मोहिनी देवी, निर्मलधाम के सांई आत्मदास जी, जतोई दरबार के भाई फतनदास जी एवं श्री देवीदास दीवाना द्वारा ईष्टदेव झूलेलाल की पंचमहाज्योत प्रज्जवलित कर किया गया। संतो ने आर्शीवचन देते हुये कहा कि सनातन धर्म की पूजा करते हुये संस्कारों का कार्य हो रहा है जो सराहनीय है। ईष्टदेव झूलेलाल की महिमा व पंझडों से समिति ने 18 वर्षों से पूरे शहर में आयोजन करके सभी को जोडा है। जीवन में सेवा कार्यों के साथ सच्चाई की राह पर चलकर अपने बुजुर्गों की सेवा ही कल्याण का मार्ग है।
सचिव जयकिशन हिरवाणी के बताया कि कार्यक्रम में शहर के पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार नानक का बेडा, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर चांद बावड़ी, श्री झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज,एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1 से बहिराणा साहिब की सवारी जुलुस के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहॅुची।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक एंव धार्मिक कार्यक्रम घनश्याम भगत, प्रकाश मोटवाणी, श्रीमती लता ठारवाणी, धर्मदास भगत द्वारा भगवान झूलेलाल के भजन, कीर्तन एवं पंजड़ों की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के समापन पर महाआरती एवं 151 दीपों से दीपदान व प्रसादी का आयोजन किया गया।
समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी ने स्वागत व नरेन्द्र बसराणी ने सभी का आभार प्रकट किया। मंच का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। पूजा बाबा बाली ने करवाई।
समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, उपमहापौर सम्पत सांखला, अजमेर सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत, सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, समिति के हरकिशन टेकचंदाणी, अजीत पमनाणी, भगवान साधवाणी, महेश टेकचंदाणी जगदीश बसरमलाणी, सेवाधाी गोविन्द, ईश्वर पारवाणी, घनश्याम चंदनाणी, जय मंघनाणी, वैशाली नगर मन्दिर से नेवदराम बसरमलाणी, प्रकाश जेठरा, जी.डी.वृंदाणी, सिन्धु भवन पंचशील से राधाकिशन आहूजा, अजीत मूलाणी, मदार से पुष्पा साधवाणी, पार्षद मोहन लालवाणी, पूर्व पार्षद खेमचंद नारवाणी, सेवक पंजवाणी, पारस लौंगाणी सहित कई सेवाधारी उपस्थित थे।
(जयकिशन हिरवाणी)
सचिव
मो. 9414437621

error: Content is protected !!