बेग में 28,60,835 रूपये सहित एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना क्लॉक टावर में रमेन्द्र सिंह पुनि. मय कानि.जगदीश मय जीप सरकारी मय चालक कानि. किशनलाल मुताबिक ईतला के होटल डिलक्स पहुंचे। जहां पर पुलिस थाना आदर्शनगर में तैनात सतपाल कानि., अनिल कानि. उपस्थित मिले जिनके द्वारा एक शख्स को डिटेन कर रखा था। सतपाल कानि. ने बताया कि मैं व अनिल हम दोनों चोरी की पिकअप की तलाश बाबत संदिग्ध से पूछताछ हेतु डिग्गी चौक आये थे। तभी उक्त व्यक्ति होंडा एक्टिवा नं. आर जे 01 एसडब्लू 0234 लेकर होटल डिलक्स के पास में संदिग्ध हालात में खडा था जिसके पास में एक बैग भी था जो हम दोनों को बावर्दी देखकर स्कूटर लेकर रवाना होने लगा। जिस पर हमने उक्त शख्स को डिटेन कर आपको सुचना दी थी। जिस पर थानाधिकारी ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछा तो प्रकाश बच्चानी पुत्र स्व. लखीराम उम्र 36 साल जाति सिंधी निवासी अर्जून ऑप्टीकल के पास वाली गली, गुर्जरवास, अजयनगर पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर होना बताया। जिसको हमराही जाप्ते के सामने बेग में क्या हैं के सम्बन्ध में पूछा तो बेग में कपडे होना बताया जिसको खोलकर दिखाने को कहा तो प्रकाश सिंधी घबराने लग गया जिस पर उक्त बेग को थानाधिकारी ने खोलकर चैक किया तो उसमें 1000 रूपये, 500 रूपये, 100 रूपये के बंडलो की घडीया मिली। रूपये कितने हैं एवं उक्त रूपये कहां से लेकर आया के सम्बन्ध में जानकारी चाही तो प्रकाश बच्चानी ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिस पर बेग से रूपये बाहर निकालकर गिने गये तो कुल 28,60,835 रूपये मिले । उक्त रूपयों के बारे में पुनः प्रकाश बच्चानी से पूछा गया तो बिल्कुल गुमसुम हो जाता हैं। प्रकाश बच्चानी उक्त राशि के बारे में कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। उक्त शख्स के पास मिली इतनी बडी संदिग्ध राशि किसी अपराध से सबंधित होने की संभावना प्रतीत होने पर उक्त राशि को कब्जा पुलिस लेकर धारा 102 सीआरपीसी की हद में आना पाये जाने पर उक्त राशि व उक्त शख्स से एक्टिवा स्कूटर के सम्बन्ध में कागजात मांगे गये तो नहीं होना बताया जिस पर स्कूटर को भी 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया। इतनी बडी राशि के सम्बन्ध में पुनः प्रकाश बच्चानी से पूछा गया तो आवेश में आकर जोर-जोर से चिल्लाने लग गया एवं मरने- मारने पर उतारू होकर कहने लग गया कि मैं बर्बाद हों जाउंगा, मैं तुम सब पुलिस वालों को एवं मुझे पकडवाने वाले को मैं जान से मार दुगा आदि ऐलानिया धमकी देने लग गया। जिसको बामुश्किल पुलिस जाब्ते की मदद से काबू में किया।उ क्त शख्स को समय रहते काबू में नहीं किया जाता तो अवश्य ही कोई संज्ञेय अपराध कर गुजरता। जिसका उक्त कृत्य अपराध धारा 151 सीआरपीसी की हद में पाये जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते नो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवर गेट में भीखाराम उनि अलवरगेट चौराहे से मार्टिण्डल ब्रिज श्रीनगर रोड होते हुऐ राजा साईकिल चौराहे पहुचॉ जहॉ पर जरिये मुखविर से इत्तला मिली की 9-10 व्यक्ति राज लक्ष्मी टैण्ट हाउस के पास 11 दुकान रोड लाईट के नीचे सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती पर रूपये दॉव लगाकर जुआ खेल रहे है यदि तुरन्त दबिश दी जाये तो पकड मे आ सकते है। ईत्तला विश्वसनीय होने पर हमराही जाप्ता राज लक्ष्मी टैण्ट हाउस के पास पहुचे जहॉ पर नौ व्यक्ति रोड लाईट के नीचे आम सडक पर गोल घेरे मे बैठे हुऐ ताश पत्ती पर जुआ खेलते हुऐ नजर आये जिन्हे ज्योै का त्यौ बैठे रहने की हिदायत कर एक एक को नाम पते पूछते हुऐ चैक किया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम रवि भदेल पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 27 साल जाति कोली निवासी म.न.7 ए तिलक नगर धोलाभाटा अजमेर का होना बताया जुआ रकम 5000 रूपये व सामने दाव रकम 100 रूपये मिले दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश पुत्र हीरालाल उम्र 34 साल जाति कोली निवासी म.न.28 तिलक नगर धोलाभाटा अलवरगेट अजमेर का होना बताया रकम जुआ 2000 रूपये व सामनेे दाव रकम 100 रूपये मिले तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी चौहान पुत्र नौरत चौहान उम्र 23 साल जाति कोली निवासी इन्द्रानगर धोलाभाटा अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो जुआ रकम 3000 रूपये व सामने दाव रकम 100 रूपये मिले चौथे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र छोटेलाल जाति जाटव उम्र 46 साल निवासी म.न.62 जगदम्बा कॉलोनी गुलाबबाडी अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो जुआ रकम 2500 रूपये व सामने दाव रकम 100 रूपये मिले पॉचवे व्यक्ति ने अपना नाम पीयूष पुत्र चुन्नीलाल जाति कोली उम्र 24 साल निवासी म.न. 582 जगदम्बा कॉलोनी तिलक नगर धोलाभाटा अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो जुआ रकम 3500 रूपये व सामने दाव रकम 100 रूपये मिले छठे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पुत्र राकेश जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी म.न.22 नयाघर गुलाबबाडी अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो जुआ रकम 3000 रूपये व सामने दाव रकम 100 रूपये मिले सातवे व्यक्ति ने अपना नाम कौशल पुत्र बाबूलाल शर्मा जाति जागिड ब्राहम्ण उम्र 27 साल निवासी कृपाल नगर कल्याणीपुरा रोड रेल्वे फाटक के पास अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो जुआ रकम 2700 रूपये व सामने दाव रकम 100 रूपये मिले आठवे व्यक्ति ने अपना नाम अनुराग पुत्र नाथूलाल जाति नाई उम्र 26 साल निवासी म.न.500/44 जगदम्बा कॉलोनी नयाधर नई बत्ती गुलाबबाडी अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो जुआ रकम 2300 रूपये व सामने दाव रकम 100 रूपये मिले नोवेे व्यक्ति ने अपना नाम मिठनसिह पुत्र श्रीमान सिह जाति कोली उम्र 33 साल निवासी न्यू राजीव नगर गली नम्बर 7 धोलाभाटा अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो जुआ रकम 1000 रूपये व सामने दाव रकम 100 रूपये मिले उक्त सभी व्यक्तियो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलना जुर्म धारा 13 आरपीजीओ के बकु मे आना पाया जाने पर उपरोक्त असहाय जुआ राशि व दाव रकम कुल 25900 रूपये तथा उपरोक्त नौओ व्यक्तियो को अपने सवैंधानिक अधिकारो से अवगत कराकर ,41(क)सीआरपीसी की पालना करते हुऐ जुर्म से आगाह कर अदम अदख्याल जमानत जरिये फर्द पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया । मुकदमा नम्बर 292/2015 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया ।

चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सावर में मुकदमा नम्बर 172/16 धारा 457, 380 भा0द0स0 मे माईन्स मे काम आने वाली बिट माला चोरी कर ले जाने पर अज्ञात मुल्जिम को तलाष कर दिनाक 25.8.16 को घीसालाल पुत्र जगदीष जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी थावला पुलिस थाना देवली जिला टांेक को को गिरफ्तार व कर माल मषरूका बरामद किया जाकर मुल्जिम को पेष न्यायालय किया गया।

आमदा गिरफ्तारी वारण्ट मे एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में हार्डकोर अपराधी पवन उर्फ पोल्या पुत्र चमन जाति सांसी उम्र 28 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को माननीय न्यायालय से आमदा गिरफ्तारी वारण्ट मे गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेष किया गया।

बलात्कार के प्रकरण का सह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में परिवादिया कमला पत्नि भीम सिंह जाति रावत उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम हाथीखेड़ा, फायसागर रोड़, पुलिस थाना गंज जिला अजमेर का एक परिवाद न्यायालय श्रीमान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सख्ंया 2 अजमेर से धारा 156(3) जा.फौ. के तहत दिनांक 02.06.16 को थाना गंज पर इस आशय का प्राप्त हुआ कि दिनांक 02.05.16 को आरोपीगण द्वारा मुस्त. का अपहरण कर जमीन के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिये व एक आरापी ने बन्धक बनाकर दुराचार किया । आदि पर पर प्रकरण सख्ंया 132ध्16 धारा 341ए 323ए 452ए 354ए 365ए 376 घ प्च्ब् थाना गंज पर दर्ज किया गया। दौराने अनुसंधान कल दिनांक 25.08.16 को आरोपी पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र किषन सिंह जाति रावत उम्र 23 साल नि. गांव सेन्दरिया थाना आदर्षनगर जिला अजमेर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।

एनएसयूआई छात्र नेताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्षन किया
पुलिस थाना रामगंज में डीएवी कोलेज मे दिनेश चौधरी, जितेन्द्र नाथ, गरिमा गुप्ता एनएसयूआई छात्र नेताओं के साथ करीब 40-50 छात्रों ने दयानंद महाविधालय ब्यावर रोड रामगंज अजमेर मे हुये छात्रसंघ चुनाव 2016 मे धांधली के संबध मे तथा पुनः मतदान करवाने के संबध मे कोलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया तथा अपनी आपत्ति दर्ज करवायी तथा सडक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्षन किया गया दौराने प्रदर्षन थाना हाजा का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा व शांती व्यवस्था बनी रही।

शान्ति भंग के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में नरेन्द्र ंिसह उ.नि. द्वारा शांति भंग के आरोप में मुल्जिम गोविन्द सिंह पुत्र गोपाल सिंह जाति रावत उम्र 26 साल नि. ग्राम बोराज थाना गंज जिला अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना मसूदा में शांति भंग के आरोप में 1. रमेष सिंह पुत्र सरदार सिंह जाति भाट उम्र 25 साल निवासी रूपाहेली खुर्द थाना मसूदा अजमेर 2. धीरज पुत्र राजमल जाति भाट उम्र 25 साल निवासी रूपाहेली खुर्द थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, कुल, 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 02, कूल 02, 510 मे एक्ट मंे थाना भिनाय 02, मसूदा 03, कूल 05, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना बान्दरसिन्दरी 02, कूल 02,

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, श्रीनगर 01, मदनगंज 03, गंज 01, मसूदा 02, कुल 07,
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, रामगंज 01, कुल 01,
13 आरपीजीओ में थाना, अलवर गेट 09, कुल 09,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!