नरबदखेड़ा में अतिक्रमण हटाया

1ब्यावर, 01 सितम्बर। ग्राम नरबदखेड़ा में नहर पर किये गए पक्के अतिक्रमण तहसील ब्यावर की टीम ने कार्यवाही करते हुए उसे ध्वस्त किया।
तहसीलदार ब्यावर योगेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम नरबदखेड़ा में अतिक्रमियों द्वारा नहर पर किये गए अतिक्रमण पर बुधवार को तहसील ब्यावर की टीम ने कार्यवाही कर उसे हटाया। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण को गत दिनों तहसील कोर्ट द्वारा धारा 91 के तहत दर्ज किया गया था, जिस पर बुधवार को कार्यवाही की गई। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक एम.एल. मीणा, हेमसिंह, पटवारी के.के. अवस्थी, अशोक कुमावत, ग्राम सेवक आदि मौजूद थे।–00–
चर्म शिल्प प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
ब्यावर, 01 सितम्बर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के सान्निध्य मंे सितम्बर 2016 से 2 माह का चर्म शिल्प प्रशिक्षण ब्यावर में प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
जिला उद्योग अधिकारी जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर प्रवीण मेहरा ने बताया कि सितम्बर 2016 से ब्यावर में 20 प्रशिक्षणार्थियों के लिए चर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम (लेदर गुड्स) प्रस्तावित है। जिसके तहत चर्म शिल्प से जुड़े हुए दस्तकार जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे सादे कागज पर बायोडेटा मय फोटो आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए आवेदनकर्ता दस्तकार की उम्र 18 से 34 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा 8वीं पास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट व स्टाईफण्ड भी दिया जाएगा, इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में सम्पर्क किया जा सकता है।–00–

विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 01 सितम्बर। एवीवीएनएल द्वारा तेजा मेला के मद्देनजर विद्युत लाईनों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण 11 के.वी. छावनी फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 2 सितम्बर 2016 को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम सुरेश चन्द फुलवारी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण 11 के.वी. छावनी फीडर से संबंधित क्षेत्रा छावनी मौहल्ला, नवरंग नगर, ज्ञानचंद सिंघल नगर, मोतीपुरा बाडिया, डिग्गी मौहल्ला, सरावगी मौहल्ला, अग्रसेन बाजार, पांच बत्ती, अजमेरी गेट, गोपालजी मौहल्ला, तेजा चैक, सूरजपोल गेट, बालाजी की खिड़की, सूनारान चैपड़, रेगरान छोटाबास, तेलीयान मौहल्ला आदि प्रभावित होंगे। –00–

error: Content is protected !!