4 शिक्षकों को उल्लेखनीय कार्य हेतु किया गया सम्मानित
ब्यावर, 05 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उल्लेखनीय कार्य हेतु शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
संयोजक के.एस.राणावत ने बताया कि विधायक श्री शंकरसिंह रावत एवं उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है अतः प्रत्येक विद्यार्थी को अपने गुरूजनों का सम्मान करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर प्रधान गायत्रा देवी रावत ने भी विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक के महत्व की बात कहीं।
इस अवसर पर सरपंच विजय लक्ष्मी बंशीवाल, ब्लॉक जवाजा के समस्त प्रधानाचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामनिवास मिश्रा ने किया।
ये हुए सम्मानित
शिक्षक सम्मान समारोह में उल्लेखनीय कार्य व सेवाओं के लिए ब्लॉक जवाजा के 4 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रधानाचार्य बडकोचरा राजेश जिन्दल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में व्याख्याता गोविन्दसिंह चौहान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरड़िया में वरिष्ठ अध्यापक मनोहर चौधरी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोहाना में वरिष्ठ अध्यापक रूपाराम सिरवी शामिल है।–00–
तेजा मेला संबंधी आवश्यक बैठक 6 सितम्बर को
ब्यावर, 05 सितम्बर। तेजा मेला-2016 के तहत मेले में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में आवश्यक बैठक 6 सितम्बर 2016 को सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।–00–
उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक 9 सितम्बर को
ब्यावर, 05 सितम्बर। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिला क्षय निवारण केंद्र ब्यावर में 9 सितम्बर 2016 को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होंगी।–00–
महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना
के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य
ब्यावर, 05 सितम्बर। पंचायत समिति जवाजा की समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की प्रथम छः माह के लिए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जारी है। इसी क्रम में 9 सितम्बर को जवाजा पंचायत समिति 7 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है, जिसके तहत 9 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव, दुर्गावास, नून्द्री मेन्द्रातान, जवाजा, बलाड, देलवाड़ा व नाईकला में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में समस्त ग्राम सेवक, पदेन सचिव व कनिष्ठ लिपिकों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सामाजिक अंकेक्षण का कार्य गत 2 सितम्बर 2016 से जारी है।
सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम
सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के अनुसार 9 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव, दुर्गावास, नून्द्री मेन्द्रातान, जवाजा, बलाड, देलवाड़ा व नाईकला में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा। इसी प्रकार 16 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत गोहाना, रूपनगर, बनजारी, सरवीना, बराखन, जालिया-प्रथम व किशनपुरा में, 23 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत रावतमाल, कोटड़ा, मालातों की बेर, नरबदखेड़ा, सरमालिया, बड़ाखेड़ा व सुहावा में एवं 30 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत देवाता, टॉडगढ़, अतीतमण्ड, आसन, ब्यावरखास, मेड़िया व तारागढ़ में ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा। –00–