मालनियो का चौक अब पॉपिंस चौक .

imag0137पुष्कर में नगर पालिका बोर्ड की बुद्धवार को हुई साधारण सभा की बैठक में पुराने मालनियो के चौक का नाम पॉपिंस चौक करने के प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया । इसके अलावा भी 6 अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावो पर भी पालिका बोर्ड ने अपनी मोहर लगाईं । वर्तमान लिपिक फतहसिंह गौड़ की सेवा के विस्तार के प्रस्ताव को छोड़कर बाकी सभी प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुये । गौड़ की सेवा अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए भाजपा पार्षद ओमप्रकाश पाराशर ने कहा की जिस कर्मचारी के खिलाफ भृष्टाचार के आरोप लगे है उसकी सेवा का विस्तार करना गैर कानूनी और पालिका एक्ट के विरुद्ध है । इससे पहले पालिका अध्यक्ष कमल पाठक की सदारद में बैठक शुरू हुई । साधारण सभा ने जिला यातायात सलाहकार समिति के निर्णयो की पालना करते हुए पार्किंग और नो पार्किंग जॉन घोषित करने के प्रस्ताव को भी हरी झण्डी दी । साधारण सभा ने रामदेवरा और पुष्कर मेले में कराये जाने वाले कार्यो की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की । पालिका में विचाराधीन सयुक्तिकरण और उपविभाजन जैसे जमीनी मामलो को भी बोर्ड ने सहमति दी । पुराने पुष्कर का परकोटा निर्धारित कर उस क्षेत्र में उपविधियां लागू करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई ।

ramesh chand Kumawat

error: Content is protected !!