तीर्थ नगरी पुष्कर में इस बार होगी ऐतिहासिक रामलीला

पालिकाध्यक्ष के सानिध्य में किया बल्ली पूजन-
img-20160914-wa0020तीर्थ नगरी पुष्कर में ब्रह्म चोक में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन किया जायेगा जिसकी तेयारिया युध्दस्तर पर शुरू हो गई हे आज शाम को पुष्कर के युवा दिलो की धड़कन एंव युवा पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के सानिध्य में राम का पार्ट करने वाले जितेंद पाराशर ने ब्रह्म चोक में बल्ली पूजन किया ।गत वर्ष भी स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रामलीला में अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया था तथा प्रतिदिन भारी संख्या में वर्षो बाद लोग रामलीला देखने उमड़े और स्थानीय लोगो की मांग पर इस वर्ष भी ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन किया जायेगा।रामलीला की तैयारियों में हरिभाई बैधनाथ जितेंद्र पाराशर राजकुमार अखिलेश पाराशर संजय जोशी पुष्कर के कई जागरूक युवा अभी से तैयारियों में जुट गए हे ।रामलीला 1 अक्टूम्बर से 12 अक्टूम्बर तक प्रतिदिन ब्रह्म चोक में रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर जय नारायण दगदी भीकम खत्री सुरेश पाराशर अरुण वैष्णव पवन राजगुरु जीवन पाराशर कमल उर्फ़ जेकि पाराशर सुभाष जी अशोक पाराशर अंशुमन ठाकुर प्रसाद जी, दामोदर जी,माणक जी चुंडावत, हरिभाई, पिंटू भाई, संजय जोशी, अखिलेश पाराशर, बैजनाथ पाराशर, जितेंद्र पाराशर, राजकुमार पाराशर, पूनमचन्द, नेहरू पण्डित, जयकुमार रेशु, हेमन्त रायता, गौरव, दीपक (जैकपॉट),मनीष जोशी, योगेश पाराशर, नरेंद्र पाराशर, भानु पाराशर, यज्ञेश, टिंकु, अनिल सर, दाऊदयाल, विष्णु पाराशर, जॉनी, गिरिराज पाराशर, दीपक पाराशर, कौशल पाराशर, योगेश पाराशर (जॉन),, कानजी, गोरधन पाराशर, सुरेन्द्र (कालू) पाराशर, सौरव भोमिया, ऋषि पाराशर, संदीप (बाबू) पाराशर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

तीर्थ नगरी पुष्कर में गत 10 दिनों से चल रही गणपती महोत्सव की धूम आज समाप्त कल कस्बे में गाजे बाजे के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा तीर्थ नगरी पुष्कर में जगह जगह आयोजित हो रहे गणपति महोत्सव की धूम आज समाप्त धम जायेगी। प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम तीर्थनगरी पूरी गणपति बाबा की भक्ति में डूब रखी हे आजअंतिम दिन होने के कारण ब्रह्म चोक कालो का मोहल्ला बारी मोहल्ला उदयपूरा मोहल्ला सावित्री मोहल्ला थला मोहल्ला ब्रह्म चोक वराह चोक शिव चोक पाराशर कॉलोनी सहित कई स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। कल सभी स्थानों से गाजे बाजे के साथ कस्बे में शोभायात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्गो से होती हुई देर शाम तक गऊघाट पहुंचेगी जहा गणपति भगवान की मूर्ति के पवित्र सरोवर के पानी से छींटे देकर पूजा अर्चना कर भगवान गणेश की आरती करने के बाद उन्हें विदाई देंगे।कल निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की तेयारिया शुरू हो गई हे कल पुरे दिन कस्बे में जगह जगह से भगवान की शोभायात्रा निकलने से मेला जैसा माहोल रहेगा तथा इसे देखने के लिए पुष्कर सहित आस पास के ग्रामो से भारी जनसैलाब उमड़ेगा।

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज सावित्री माता रोड पर रामलीला कार्यालय का ठाकुर प्रसाद जी ने फीता काटकर किया उदघाटन ।इस कार्यालय में रामलीला से सम्बंधित लोग तैयारी कर सके इसलिए इस बार कार्यालय खोला गया।

तीर्थ नगरी पुष्कर में कल राजस्थान नगर पालिका नियम 1961 के नियम 2(2)के तहत अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर पालिकाध्यक्ष की तरफ से नगर पालिका में अवकाश घोषित किया गया हे।

पूर्व शिक्षाराज्य मंत्री नसीम अख्तर के पति हाजी इंसाफ अली का जयपुर से अजमेर आते वक़्त सड़क हादसे में हुए घायल उनका इलाज जयपुर के एस एम एस अस्पताल में चल रहा हे।

आराधना साधना भजन को रोगी मत बनाओ
तीर्थ नगरी पुष्कर में सन्यास आश्रम अजमेर के स्वामी ज्योतिशानन्द महाराज के सानिध्य में प्रेम प्रकाश आश्रम में चल रही मदभागवत कथा में कथा वाचक वृंदावन के स्वामी श्रवणानन्द महाराज ने कहा की आराधना साधना भजन को रोगी मत बनाओ भगवान ने हमे जो यज्ञता दी हे उसका सम्बन्ध भगवान से हो जाये तो समझ लो साधना हो गई।कथा का उद्देश्य पैसा कमाना हे तो वो कथा व्यापर हे।जिस घर में दूध दही नही होता वह नर्क के समान होता हे इसलिए हर घर में दूध दही होना चाहिए और भगवान कृष्ण के दूध दही का ही भोग लगाना चाहिए तथा भोग लगाते समय घण्टी की आवाज जरूर होनी चाहिए हमेशा भगवान का भोग लगाते समय घण्टी बजती हे ।हर घर में भगवान का मन्दिर होना चाहिए।और सुबह उठते और रात्रि में सोते समय भगवन के दर्शन कर सोना चाहिए सिर्फ भगवान का नाम लेने से सारे पाप धूल जाते हे अगर किसी को प्रायश्चित करना हो तो ब्राह्मणों को दान और गाय को चारा खिलाना चाहिए।इस अवसर पर भगवान कृष्ण की बाल लीलाओ का मंचन किया गया।प्रेम प्रकाश में मदभागवत कथा 16 सितम्बर तक चलेगी जिसमे प्रतिदिन। दोपहर 2,30बजे से शाम 6.30बजे तक कथा का समय रहेगा।कथा के मुख्य यजमान सूरजमल सीतादेवी हे। काफी संख्या भागवत कथा को सुनने को श्रदालु उमड़ रहे हे।
पालिकाध्यक्ष सहित सर्वधर्म सभा के पर्तिनिधियो ने लिया आशीर्वाद
प्रेम प्रकाश आश्रम में चल रही कथा में आज कथा वाचक स्वामी श्रवणानन्द जी से पालिकाध्यक्ष कमल पाठक सहित सर्वधर्म सभा के प्रतिनिधियों ने आशीर्वाद लिया।

तीर्थ नगरी पुष्कर में गत 10 दिनों से चल रही गणपती महोत्सव की धूम आज समाप्त कल कस्बे में गाजे बाजे के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा तीर्थ नगरी पुष्कर में जगह जगह आयोजित हो रहे गणपति महोत्सव की धूम आज समाप्त धम जायेगी। प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम तीर्थनगरी पूरी गणपति बाबा की भक्ति में डूब रखी हे आजअंतिम दिन होने के कारण ब्रह्म चोक कालो का मोहल्ला बारी मोहल्ला उदयपूरा मोहल्ला सावित्री मोहल्ला थला मोहल्ला ब्रह्म चोक वराह चोक शिव चोक पाराशर कॉलोनी सहित कई स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। कल सभी स्थानों से गाजे बाजे के साथ कस्बे में शोभायात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्गो से होती हुई देर शाम तक गऊघाट पहुंचेगी जहा गणपति भगवान की मूर्ति के पवित्र सरोवर के पानी से छींटे देकर पूजा अर्चना कर भगवान गणेश की आरती करने के बाद उन्हें विदाई देंगे।कल निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की तेयारिया शुरू हो गई हे कल पुरे दिन कस्बे में जगह जगह से भगवान की शोभायात्रा निकलने से मेला जैसा माहोल रहेगा तथा इसे देखने के लिए पुष्कर सहित आस पास के ग्रामो से भारी जनसैलाब उमड़ेगा।

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज ब्रह्म चोक में स्थित बड़ा गणेश मन्दिर में छप्पन भोग की झांकी सजाकर महाआरती का आयोजन किया गया जिसमे भारी जनसैलाब उमड़ा इस अवसर पर मन्दिर की विशेष सजावट कर भगवान गणेश जी का विशेष श्रंगार भी किया गया।

अनिल सर (पाराशर) संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!